shabd-logo

क्या तब भी ममता बनर्जी जैसे नेता ऐसे ही लोकतंत्र को खतरे में बताते

14 जनवरी 2018

187 बार देखा गया 187
featured image

  • article-imageअभी हाल ही में देश में दो बड़ी घटनाएँ घटीं, एक घटना तब घटी जब माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे. चम्लेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने मीडिया के समक्ष कहा कि “हम चारों इस बात से सहमत हैं कि इस संस्थान को बचाया नहीं जा गया तो इस देश या किसी भी देश में लोकतंत्र जिन्दा नहीं रह पायेगा. स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायपालिका अच्छे लोकतंत्र की निशानी है.”. चूँकि हमारे सारे प्रयास बेकार हो गए, यहाँ तक कि आज सुबह भी हम चारों जाकर चीफ जस्टिस (दीपक मिश्रा) से मिले, उनसे आग्रह किया. लेकिन हम अपनी बात पर उन्हें सहमत नहीं करा सके. इसके बाद हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा कि हम देश को बताएं कि न्यायपालिका की देखभाल करें.” ये पूछने पर कि क्या आप मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग चलाना चाहते हैं? जस्टिस चम्लेश्वर ने कहा कि “ये देश को तय करना है, हमने देश का कर्ज चुकाया है. यह पूछने पर कि वो क्या मुद्दे थे, जिसपर मुख्य न्यायाधीश का कुछ मामलों की सुनवाई को जजों सौंपना भी शामिल था.”
  • article-image दूसरी घटना में पहले से ही सजायफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई. ये वही लालू यादव हैं जिनके राज में अपराध, हत्या और लूट का प्रदेश में बोलबाला था, लालू के शासनकाल में राजद कार्यकर्ताओं के आगे पुलिस प्रशासन की कोई बिसात नहीं थी. शहाबुद्दीन जैसे अपराधियों को लालू का खुला संरक्षण प्राप्त था. यूँ तो ये दोनों घटनाएँ एक-दुसरे से बिलकुल अलग हैं लेकिन मेरा प्रश्न ये है कि जब लालू जैसे सजायफ्ता मुजरिम को सजा सुनाई जाती है तब माननीय न्यायलय पर जातिवाद का कथित आरोप लगाया जाता है. ये कहा जाता है कि लालू यादव पिछड़ी जाति के हैं इसलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
  • article-imageएक मुजरिम को जाति के नाम पर सहानुभूति दिलाने का कुप्रयास किया जाता है. लेकिन तब कोई भी बुद्धिजीवी प्रेस कोंफ्रेसं नहीं करता. तब किसी को लोकतंत्र खतरे में नहीं दिखाई देता. लेकिन आज सबको देश का लोकतंत्र खतरे में दिखाई पड़ रहा है, ममता बनर्जी जैसी तानाशाह भी लोकतंत्र की दुहाई दे रही हैं. अगर मुख्य न्यायाधीश कथित दलित/पिछड़े या अल्पसंख्यक वर्ग से होते तो भी क्या ममता बनर्जी जैसे नेताओं को लोकतंत्र की इतनी ही चिंता होती? क्या तब भी इसी प्रकार से माननीय जजों के कथित आरोपों को समर्थन मिलता? शायद नहीं, तब केवल जाति/धर्म देखा जाता. दलित/अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ अन्याय की बात की जाती. आज जो राजनेता या समाजसेवी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, क्या वो तब भी इतनी ही निष्पक्षता से जाँच की बात करते? मैं ये नहीं जानना चाहता कि माननीय जस्टिस जे. चेम्लेश्वर और उनके साथियों के आरोपों की जाँच होनी चाहिए या नहीं, किन्तु मैं ये अवश्य जानना चाहता हूँ कि अगर मुख्य न्यायाधीश किसी वर्ग विशेष से सम्बन्धित होते तब भी क्या मायावती, ममता बनर्जी, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, केजरीवाल जैसे नेता इसी तरह से खामोश रहते? दोषी कोई भी हो दोषी हमेशा दोषी होता है, उसकी जाति, उसका धर्म या उसका जेंडर कोई मायने नहीं रखता. अपराधी केवल अपराधी ही होता है. -मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” शास्त्री संदेश नोट- “ये मेरे स्वयं के विचार हैं, आपका इनसे सहमत होना या न होना आवश्यक नहीं.” My Website :- www.sattadhari.com

मनोज चतुर्वेदी शास्त्री की अन्य किताबें

1

ब्राह्मण होना अभिशाप है या वरदान?

10 दिसम्बर 2017
1
0
1

- मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” (इस लेख का कोई भी अंश अथवा सम्पूर्ण लेख प्रकाशित करने से हेतु लेखक की पूर्व अनुमति अनिवार्य है) आजकल ब्राह्मण समाज का अपमान करना और उनका खुलेआम विरोध करना मानों एक फैशन सा बन गया है. जिसे देखो वही ब्राह्मणों को देश और समाज की तथाकथित दुर्

2

१८ प्रतिशत जनसंख्या कभी बादशाह नहीं बन सकती लेकिन...........

16 दिसम्बर 2017
0
0
0

मेरा मानना है कि ताकत उसके पास होती है जिसके पास सत्ता होती है, और सत्ता उसके पास होती है जिसके पास बहुमत होता है. इस समय बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि नरेंद्र मोदी एक बड़े समुदाय के हीरो बन चुके हैं या यूँ कहिये कि एक ऐसे वर्ग के सर्वमान्य नेता बन चुके हैं जिसके प

3

चाणक्य से चाटुकार बन गए हैं ब्राह्मण

17 दिसम्बर 2017
0
1
0

प्रिय ब्राह्मण बंधुओं, आप सभी हमारा सादर प्रणाम बंधुओं, आज ब्राह्मण समाज आपसी प्रतिद्वंदता के चलते बिखर गया है. एक समय में पुरे सनातन समाज का नेतृत्व करने वाला ब्राहमण स्वयं ही नेतृत्वविहीन हो चूका है, सदा से दूसरों का मार्गदर्शन करने वाला ब्राहमण समाज आज खुद ही दिशाहीन

4

अपने भगवान स्वयं बनो, अपने आत्मबल को जानो, उसका उपयोग करो

23 दिसम्बर 2017
0
0
0

हिन्दू धर्म में मुख्य रूप से तीन देवों का वर्णन किया गया है, ब्रह्मा, विष्णु और महेश, महेश अर्थात भगवान शंकर. ब्रह्मा को जगत की उत्पत्ति और प्रकृति के नियमों का जनक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि संसार के

5

बताओ मोदीजी हमारा कसूर क्या था ?

2 जनवरी 2018
0
0
3

दुनिया का सबसे बड़ा बोझ होता है बाप के कंधे पर जवान बेटे का जनाजा (अर्थी). जिस औलाद को जरा सा दुःख होने पर बाप की अंतरात्मा चीख उठती है, उसी बेटे को जब मुखाग्नि देनी पड़ती है तब देखने वालों का कलेजा भी मुहं को आ जाता है. बेटे की ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाने वाला बाप जब उसी बेटे के जनाजे को कंधे पर लेकर चल

6

ये नौटंकी बंद होनी चाहिए..

6 जनवरी 2018
0
1
1

अगर आपकी पत्नी अध्यापक हैं तो आप उनके स्थान पर स्कूल में जाकर पढ़ा नहीं सकते, यदि आपकी पत्नी आईएएस हैं तो आप उनकी कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, यदि आपकी पत्नी डॉक्टर हैं तो उनकी जगह आप किसी मरीज का इलाज नहीं कर सकते. लेकिन यदि आपकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं या नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन या सदस्या हैं तो आ

7

क्या तब भी ममता बनर्जी जैसे नेता ऐसे ही लोकतंत्र को खतरे में बताते

14 जनवरी 2018
0
0
0

अभी हाल ही में देश में दो बड़ी घटनाएँ घटीं, एक घटना तब घटी जब माननीय सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जे. चम्लेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने मीडिया के समक्ष कहा कि “हम चारों इस बात से सहमत हैं कि इस संस्थान को बचाया नहीं जा गया तो इस देश या

8

किसी पर भी भौंकने लगते हैं ये आवारा कुत्ते

15 जनवरी 2018
0
0
0

अभी हाल ही में 31 दिसम्बर २०१७ को चांदपुर नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती फहमिदा के सुपुत्र और विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी मुहम्मद अरशद से एक मुलाकात हुई थी. करीब एक-डेढ़ घंटा चली मुलाकात में उनसे कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई थी. जिसमें निम्न मुद्दों पर मैंने वि

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए