लोगों की सब्सिडी पाने की आदत को खत्म करने की दिशा में सरकार
नई दिल्ली : लोगों से रसोई गैस पर सब्सिडी छोड़ने की अपील करने के बाद अब केंद्र सरकार सब्सिडी को धीरे-धीरे ख़त्म करने की राह पर आगे बढ़ चुकी है। सरकार ने अपने नए फैसले में सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में 1.93 रूपये का इजाफा करने का फैसला किया है। इससे पहले 1 जुलाई को कीमतों में 1.98 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
सरकार का मानना है कि वह पेट्रोलियम पदार्थों पर धीरे-धीरे सब्सिडी ख़त्म करना चाहती है इसलिए अब हर महीने इसी तरह से दाम में बढ़ोतरी करेगी, क्योंकि सब्सिडी को एकदम ख़त्म नही किया जा सकता। अब सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर अब 423.09 पैसे में मिलेगा।
क्यों करना चाहती है सरकार सब्सिडी ख़त्म
साल 2014 में यूपीए सरकार ने डीजल के दामों के साथ भी यही तरीका अपनाया था। उन्होंने डीजल के दाम हर महीने 50 पैसे बढाकर नियंत्रण मुक्त कर दिया था। वहीँ अब मिटटी के तेल की कीमत में भी हर महीने 25 पैसे की बढ़ातरी की गई है। हालाँकि केंद्र सरकार ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में 50 रूपये की कटौती कर दी है। अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 487 रूपये हो गई है।