इन दिनों दुनिया के हर कोने में दिवाली धूम देखी जा सकती है। हर कोई दिवाली की शॉपिंग में बिजी है। तो वहीं बच्चें भी अपने लिए सबसे धमाकेदार पटाखें लेनें में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। लेकिन यह बच्चे जब इन पटाखों का गलत इस्तमाल करें तो आपने कभी सोचा है कि इसका परिणाम क्या होगा।
कुछ बच्चों ने एसी ही हरकत को अंजाम दिया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगते खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यह खबर ब्राजिल की है, यहां कुछ बच्चों ने केवल मौज मस्ती के लिए सड़क पर बैठे इस सबसे वफादार जानवर के मुंह पटाखें को फोड़ दिया जिसका अंजाम यह रहा कि इस बेचारें कुत्ते के जबड़े टूट चूकें है और इसका बहुत सा खून बह चूका है।
हालांकि गनीमत यह रही कि इस कुत्ते पर एक भले इंसान की नजर गई और वो इसे फौरन अस्पताल ले गया। जहां इसका इलाज किया जा रहै है।
हम बस आपसे यह गुजारिस करते है कि केवल अपने मौज मस्ती के लिए ऐसे बेजुबान को परेशान ना करें।..
देखिए वीडियों...