15 अक्टूबर 2018
लक्ष्मी नारायण सिंह (16 October 1944 – 28 July 2016) उर्फ लच्छू महाराज बनारस घराने के प्रख्यात तबला वादक थे. लच्छु महाराज का जन्म 16 अक्टूबर 1944 को वासुदेव नारायण सिंह के घर हुआ था. लच्छु महाराज की बहन निर्मला प्रमुख अभिनेता गोविंदा की माँ है.
लच्छु महाराज सात भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थे.
आज Google अपने डूडल के माध्यम से इस प्रख्यात तबला वादक की 110 वीं जयंती मना रहा है.
लच्छु महाराज को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था पर उन्होंने इस सम्मान को स्वीकार नहीं किया क्योंकि उनके लिए असली सम्मान उनके दर्शकों का प्रेम था.
लच्छु महाराज को उनके मस्तमौला और खाटी बनारसी अंदाज़ के लिए जाना जाता रहा है, वो तबला तब ही बजाते थे जब उनका मन होता था. कोई उनसे जबरदस्ती कर तबला नहीं बजवा सका.
लच्छु महाराज का निधन 73वर्ष की आयु में 28 जुलाई 2016 को वाराणसी में हो गया, तब उनकी पत्नी टीना और बेटी स्विट्ज़रलैंड में थे. उनके पार्थिव शारीर को वाराणसी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर मुखाग्नि दि गई थी.