शब्दनगरी : हिंदी की प्रथम ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने अपने लेखकों की लोकप्रियता और पाठक संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए हम लोगों ने एक छोटा सा प्रयोग किया है | आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किया यह प्रयोग आपको पसंद आएगा और आपको इसके दीर्घकालिक परिणाम मिलेंगे |
अब आप अपनी शब्दनगरी प्रोफाइल और पेज को सीधे अपने अन्य ब्लॉगों एवं वेबसाइटों पर विजेट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं | इसके लिए आपको https://shabd.in/create/widget पर जाना होगा और लॉग-इन करने के बाद यहां आप अपनी प्रोफाइल/पेज और अन्य ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं । इसके बाद यहां से आपको एक छोटा सा html कोड मिलेगा जिसे आप सीधे अपने अन्य ब्लॉग या वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं।
शेयर करने के उपरांत लोग आपके shabd.in के लेटेस्ट लेख, आपकी अथॉरिटी, मित्र संख्या, सक्रियता इत्यादि सीधे आपके ब्लॉग/वेबसाइट पर देख सकेंगे |
यदि आप हिंदी में नियमित तौर पर लिखते हैं तो इंटरनेट पर आपकी अथॉरिटी बढ़ाने के लिए ये एक उत्तम विकल्प है।
आप अपना विजेट https://shabd.in/create/widget पर बना सकते हैं
आपकी साइट पर आपकी प्रोफाइल का विजेट कुछ इस प्रकार से दिखेगा …
इस विजेट को आप अपनी स्वयं की प्रोफाइल और पेज के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
शब्दनगरी Widget के फायदे –
- इंटरनेट पर आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ेगी |
- SEO में आपकी ब्लॉग को फायदा मिलेगा |
- आपकी सक्रियता देख पाठक ब्लॉग पर दोबारा आते है |
- लेखकों की लोकप्रियता और पाठक संख्या बढ़ाने में सहायक |
- Widget देखने वालों का ज्यादा ध्यान आकर्षित करती है |
- फोटो सहित कोई जानकारी भी पाठकों को पसंद आता है |
अपने Blog पर शब्दनगरी Widget जोड़ते है तो इससे आपको यह फायदा होगा की जब भी कोई पाठक आपसे जुड़े अन्य पोस्ट को भी पढ़ेगा तो आपका traffic increase होगा और Alexa rank बहुत अच्छा होगा | साथ ही साथ आपका ब्लॉग भी गूगल पर ऊपर Rank करेगा |
ShabdaNagari Widget to increase your Blog and website traffic for free.