एक रात की बात है मुझे नीद नही आ रहा था बहुत घबराहट भी हो रही थी।
समझादूस आ रहा था मैं क्या करू तभी मुझे अपने फोन पे एक मैसेज देख एक लडका था जो हाई लिखा था मैं उसे नही जानती थी की उसे बात करू या ना करू यही सोच रही थी पर दिल में सोचा जाने दो बात करने में क्या जाता है मैने उसके मैसेज का जवाब दिए। आहिशा आहिश हमारी बात होने लगी सुबह से साम साम से रात मानो जैसे आदत हो गई थीं एक दुसरे की। दिल भी बेचैन होने लगा था थोडी देर बात नहीं होती तो तरह तरह के खयाल आने लगते थे उसे भी मेरे बिना सुकून नहीं आता था हम ऑनलाइन मिले थे एक दुसरे को कभी देखे भी नही थे पर दिल में धड़कन आने लगी थीं ऐसा लग रहा था हमे प्यार होने लगा है हम कॉल पे बात करने लगे सुबह से जो हमारी बात चालु होती रात को सोने के टाइम खत्म होता है सपने में भी एक दूसरे से बात किया करते थे देखते देखते बहुत वक्त गुजर गया वह मुझसे मेरी फोटो मांगता मैं मना कर देते पर मैं उसको देख चुकी थी और दिल ही दिल में उससे प्यार करने लगी थी एक दिन उसकी जीत के आगे मैं हार गई और मैंने उसको अपना फोटो दे दिया और देखते ही मेरा दीवाना हो गया मानव जैसे हमारा जन्मों का रिश्ता था जो एक पल में ही जल गया था ना वह मुझसे दूर रह सकता था ना मैं उससे दूर रह सकते थे उसको मेरी शायरी बहुत पसंद है मैं हर वक्त उसको अपने शायरी सुनाया करती थी अपने लिखे हुए गजल सुना करते हैं हम दोनों की दुनिया एक दूसरे में सिमट गई थी फिर हम लोगों ने सोचा जब हम इतने करीब आ गए हैं एक दूसरे को क्यों ना कुछ तोफे भेजे उसने मेरे लिए बहुत सी खूबसूरत तोफे भेजें और मैंने भी उसके लिऐ कुछ तोफे भेजा वह मेरे तो तोफो सीने से लगा कर सोने लगा मेरे भी कुछ हालत वैसे थे की हम दोनों बिल्कुल एक दूसरे के जैसे थे जो मुझे पसंद हो उसे पसंद जो उसे पसंद को मुझे पसंद हम दोनों बिल्कुल एक जैसे थे हमने कभी सोचा भी ना था यह हम एक साथ चल तो रहे हैं पर आगे जाकर हम एक दूसरे से मिल नहीं सकते और हमारे रास्ते कुछ ही पल में अलग हो जाएंगे हमने तो एक दूसरे के साथ जीने मरने के भी सपने देखे थे पर कुछ वक्त बाद पता चला उसके घर वालों ने उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी यह सुनकर मुझे बहुत धक्का लगा मानो जैसी मेरी दुनिया ही उजड़ गए बहुत दिन तक रोए फिर जाकर कहीं सनली फिर उसका कॉल आया और मैंने बात करने से साफ मना कर दिया मेरे बिना रह नहीं पा रहा था ना मैं उसके बिना रह पा रही थी पर मेरी सोची थी कि मैं किसी और की जिंदगी क्यों बर्बाद करो जो होना था वह तो हो गया और इससे आगे हम कर भी क्या सकते थे लेकिन बोलते हैं ना जहां सब हार जाते हैं वहां खुदा की खुदाई चलती है और यह सच है फिर उसने मुझे सारी बात बताइए कि उसकी शादी जबरदस्ती हुई थी और उसने उस शादी तोड़ दे और वह मेरे से शादी करने के लिए तैयार है और मेरे घर वालों से बात करके मेरा हाथ मांगना चाहता है मैं बहुत खुश हो गई और देखते-देखते कुछ दिनों में हम एक दूसरे से मिलने लगे वह गांव से था पर मेरे लिए शहर में आ गया हम दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली और एक अच्छा जगह अपना घर बसाया अपना घर बसाया हम बहुत खुश थे और खुश होते भी क्यों ना क्योंकि आजकल के लोग बोलते हैं ऑनलाइन से फ्रॉड होता है पर हमने तो ऑनलाइन अपनी पूरी जिंदगी जी ली है एक दूसरे से प्यार करके एक दूसरे के साथ आ गए हमें गर्व है कि हम एक दूसरे से इतना प्यार करते हैं
Nargis hussain