shabd-logo

माँ और बाप

19 दिसम्बर 2016

200 बार देखा गया 200

आस्थाओं की आस्था

प्रेम की पराकाष्ठा

निज का दफ़न ताप,

माँ और बाप ..


आंसुओं के नद

परवाह की हद

अपनेपन की अमिट छाप

माँ और बाप ..


कतरा कतरा अर्पण

निजसुख का तर्पण

मोह का कालजयी शाप

माँ और बाप ..


समझोतों के सौदागर

निर्भर जीवनभर

इच्छा? सुई की नाप

माँ और बाप ..


ईश्वर की क्षतिपूर्ति

गतिशील मूर्ति

व्योम सा सर पर हाथ

माँ और बाप ..


- नीरज चौहान की कलम से


किताब पढ़िए

लेख पढ़िए