shabd-logo

माँ

5 दिसम्बर 2017

95 बार देखा गया 95

"वो अपने दुख मे हसती है

वो मेरे सुख मे हसती है

हो कोई भी दुख मुझे

तो वो भी रोती हैं

जब तक मै नही होता
वो भी नही सोती है
मौत भी टल जाती है
जिसकी दुवाओं से
कोई और नही वो
मा ही होती है
हर तकलीफ और दर्द को
जो हसते हुए सह लेती है
हो कितनी भी तकलीफ उसे
वो कुछ भी नही कहती है
मिटाने को मेरी भूख
जो खुद भूखी रह लेती है
कोई और नही वो
मा ही होती है ।"
@ कृष्ण

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए