shabd-logo

माँ काली के रूप

6 जुलाई 2022

16 बार देखा गया 16

माँ काली के रूप 

"""""""""""""""''"""""

भारत में कई देवी देवता हुए । कई आविष्कृत किए गए और उनमें निहित गुणों के आधार पर उनके प्रतीक गढ़े गए जिसके आधार पर हमने उनको और उनके माध्यम से स्वयं को जानने समझने की कोशिश की । हमारी आस्था और भक्ति ने उन प्रतीकों में प्राण प्रतिष्ठा कर उन्हें जीवन्त बना दिया । हर प्रतीक अपने आप में अर्थ को समेटे हुए हैं । और कुछ कहते हैं । भक्तों के लिए तो वह मूर्तियाँ साधना का मार्ग बन गयीं । उन मूर्तियों को गढ़ने में और एक स्वरूप देने के पीछे न जाने कितने वर्षों की साधना और तपस्या छुपी हुई है । जिन चीजों को हम नहीं समझ पाते उनका मजाक उड़ाते हैं या उनसे डरकर चुप रहते हैं । 

  कुछ लोग इसी प्रथा का निर्वाह करते हुए इन प्रतीकों से छेड़छाड़ करने लगते हैं । माँ काली के हाथ में सिगरेट धरा देना इसी मजाक का हिस्सा लगता है । इसके क्या मायने हैं मैं नहीं समझ पाता ।

  एक स्त्री जो अन्यायी और अत्याचारियों का संघार करती है । उसे सिगरेट पीते दिखाना उनकी मर्यादा को कम करने जैसा है । क्या वह नशे में यह सब करती है ।

या उन्हें नशे का शौक है ? 

   परंपरागत प्रतीकों से इस प्रकार की छेड़छाड़ हमारी नासमझी की ओर इशारा करती है ।


कृष्ण तवक्या सिंह

05.07.2022

Krishna Tawakya Singh की अन्य किताबें

1

धर्म के नाम पर

5 जुलाई 2022
0
0
0

धर्म की स्थापना मनुष्य के जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए की जाती है । धर्म वह माध्यम है जिससे व्यक्ति स्वयं को अस्तित्व के साथ जुड़े होने का अनुभव करता है , जिसे परमात्मा , ईश्वर भी कहते हैं । वह व्

2

माँ काली के रूप

6 जुलाई 2022
0
0
0

माँ काली के रूप  """""""""""""""''""""" भारत में कई देवी देवता हुए । कई आविष्कृत किए गए और उनमें निहित गुणों के आधार पर उनके प्रतीक गढ़े गए जिसके आधार पर हमने उनको और उनके माध्यम से स्वयं को जानने स

3

उनके शोलों से दिल मत जलाइए

8 जुलाई 2022
0
0
0

उनके शोलों से दिल मत जलाइए | """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" तानों को समझो | बदजुबानों को समझो | बेहोशी में कहे गये बयानों को समझो | हर बात पर आग बबूला मत होइए |  बिन बरसात गीला म

4

हम यह कौन सी संस्कृति अपना रहे हैं

8 जुलाई 2022
0
0
0

हम यह कौन सी संस्कृति अपना रहे हैं । """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''''""     बात जहाँ तर्क वितर्क और विवेक की हो वहाँ धमकी मारपीट की बातें होने लगी है । हम इसलामिक संस्कृति की देखादेखी त

5

पढ़ता कौन है

16 जुलाई 2022
0
0
0

पढ़ता कौन है """""""""""""""""""""" मैं लिखता हूँ मगर पढ़ता कौन है ? मैं बोलता हूँ  मगर सुनता कौन है । मैं जिंदा हूँ  चलता फिरता हूँ  मगर मुझे पहचानता कौन है । क्योंकि मैं एक सामान्य आदमी हूँ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए