shabd-logo

पढ़ता कौन है

16 जुलाई 2022

15 बार देखा गया 15

पढ़ता कौन है

""""""""""""""""""""""

मैं लिखता हूँ

मगर पढ़ता कौन है ?

मैं बोलता हूँ 

मगर सुनता कौन है ।

मैं जिंदा हूँ 

चलता फिरता हूँ 

मगर मुझे पहचानता कौन है ।

क्योंकि मैं एक सामान्य आदमी हूँ ।

भीड़ का एक हिस्सा 

जो कभी किस्से और कहानियों के

किरदार नहीं बनते ।

छुपे रह जाते हैं वर्तमान की आड़ में

कभी इतिहास के पन्नों पर नहीं आते

बस गर्त में ही रहते हैं 

गर्त में ही दब जाते हैं  ।

वह सामान्य व्यक्ति 

जो जिंदगी भर असामान्य 

असाधारण बनने की चाह में 

दौड़ लगाता रह जाता है ।

शायद कभी नहीं पूरी होती

उसकी चाह ।

आह लिए आता है 

और आहें भरता चला जाता है ।

न जाने कब दरारों में समा जाता है

उसका दर्द समझता कौन है ।

शोर है सारी दुनियाँ में  शोहरत के

मोहब्बत समझता कौन है ।

मंदिरों में मन्नत की आवाज गूँज रही

मौन की भाषा समझता कौन है ।


कृष्ण तवक्या सिंह

16.07.2022.

Krishna Tawakya Singh की अन्य किताबें

1

धर्म के नाम पर

5 जुलाई 2022
0
0
0

धर्म की स्थापना मनुष्य के जीवन को सरल और आसान बनाने के लिए की जाती है । धर्म वह माध्यम है जिससे व्यक्ति स्वयं को अस्तित्व के साथ जुड़े होने का अनुभव करता है , जिसे परमात्मा , ईश्वर भी कहते हैं । वह व्

2

माँ काली के रूप

6 जुलाई 2022
0
0
0

माँ काली के रूप  """""""""""""""''""""" भारत में कई देवी देवता हुए । कई आविष्कृत किए गए और उनमें निहित गुणों के आधार पर उनके प्रतीक गढ़े गए जिसके आधार पर हमने उनको और उनके माध्यम से स्वयं को जानने स

3

उनके शोलों से दिल मत जलाइए

8 जुलाई 2022
0
0
0

उनके शोलों से दिल मत जलाइए | """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" तानों को समझो | बदजुबानों को समझो | बेहोशी में कहे गये बयानों को समझो | हर बात पर आग बबूला मत होइए |  बिन बरसात गीला म

4

हम यह कौन सी संस्कृति अपना रहे हैं

8 जुलाई 2022
0
0
0

हम यह कौन सी संस्कृति अपना रहे हैं । """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""'''''""     बात जहाँ तर्क वितर्क और विवेक की हो वहाँ धमकी मारपीट की बातें होने लगी है । हम इसलामिक संस्कृति की देखादेखी त

5

पढ़ता कौन है

16 जुलाई 2022
0
0
0

पढ़ता कौन है """""""""""""""""""""" मैं लिखता हूँ मगर पढ़ता कौन है ? मैं बोलता हूँ  मगर सुनता कौन है । मैं जिंदा हूँ  चलता फिरता हूँ  मगर मुझे पहचानता कौन है । क्योंकि मैं एक सामान्य आदमी हूँ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए