shabd-logo

महात्मा गाँधी

10 अगस्त 2019

463 बार देखा गया 463

महात्मा गाँधी

कुछ लोग कभी मरते नहीं

ऐसा कोई दिल नहीं जिसमे गाँधी जी धड़कते नहीं


वो एक पवित्र आत्मा थे

जो डंडे खाने पर भी थकते नहीं थे


अहिंसा का पाठ उन्होंने पढ़ाया और अपनाया

और अंग्रेजो को दुम दबाकर भगाया


अंग्रेजो की वस्तुओं को ठुकराया

और स्वदेशी अपनाकर चरखा चलाया


साउथ अफ्रीका में भी अपना परचम फहराया

और अपने व्यक्तितत्व से सारी दुनिया को लुभाया


लाठी सिर्फ चलने के लिये रखी

कभी उसका एंगल नहीं घुमाया


जब अनशन किया

तो हर अंग्रेज घबराया


गंगा पवित्र हुई जब मिली उसमे इनकी अस्थियाँ

आज उन्ही की बदौलत हैं रौशन हमारी बस्तियाँ


15 अगस्त के मौके पर उनको शत शत नमन

भूल न जाना उनको आपको इस देश की कसम



धन्यवाद

गिरीश की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए