shabd-logo

महिलाओ की आजादी

12 अगस्त 2020

507 बार देखा गया 507

u .p के बुलन्दशहर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की मृतुय की खबर सुनी तो अपने जज्बात को रोक न पई और सोचने पर मजबूर कर दिया कि आज हमे नैतिक शिक्षा देने की जरुरत किसे है अपने बच्चो को या फिर अपनी बचिचयों को जो आये दिन इस छेड़छाड़ ,बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों का शिकार होती है ! और इन अपराधियों को कोई सज़ा नहीं मिलती है ,यदि इन अपराधियों को अगर दंड सही दिया जाये तो य ऐसी हरकत न करे इन्हे न ही हमारी न्यायिक व्यवस्था बलिक समाज स भी कठोर दंड मिलने की आवश्यकता है जिससे य निरनतर होनेवाले प्रकरण ख़तम हो यहां हमे अपने लड़को को सिख देनी चाहिए की पुरुष वर्च्रस्व ही नहीं बल्कि महिलाओ का भी अपना स्थान मिलना चाहिए ! उन्हें भी आजादी व् सवतन्त्र का अधिकार ही! हमारे सविधान में अनुछेद 21 में निजता का अधिकार दिया है जब हमारा कानून भेदभाव नहीं करता तो हम क्यों महिलाओ को क़ानूनी रूप स नई बल्कि समाजिक व् व्याहारिक रूप स लोगो की समझ विकसित हो जाये ! यह महिलाओ को शारीरिक वश्तु न मन न क्र उसे भी एक इन्शान समझना चाहिए जो हमारी इन्शानियत को बरक़रार रखे !

सोशल मिडिया पर पोस्ट करके हाथो म मोमबत्ती लेकर हम इस लड़ाई से नहीं जित सकते है इसके लिए सामाजिक रूप से नैतिक शिक्षा

बचपन स ही देना चाहिए जिससे उनमे मानवता ए और वे इन अपराधों स दूर रहे और अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ इन्शानियत देकर जाये

1

नई शिक्षा नीति

30 जुलाई 2020
0
0
2

आज सुबह समाचारपत्र मे देखा हमारी शिक्षा नीति में होते बदलाव, परिवर्तन जरुरी हैं आज की शिक्षा केवल आपको एक कर्मचारी बनाती हैं, एक सफल उघमी नहीं जब तक हम बच्चों पर व्यावहारिक ज्ञान नहीं देगे हमारा कर्तव्य हैं कि आज की पीढ़ी को उनके अक से न आका जाए बल्कि उनकी बोद्धिक क्षमता के साथ मानवीय व्यवहार से

2

भावनाओं का अत

1 अगस्त 2020
0
0
1

रक्षाबन्धन का र्पव समीप आ गया हैं जो भाई बहन के रिश्ते को पवित्र बनाता हैं परन्तु आज जिस तरह से लोगों के अंदर भावनाओं का विनाश हो रहा है उस तरह ये रिश्ते भी आखिरी सांस गिन रहें है ऐसा नहीं हे कि लोग समझते नही है वो जानते तो सब है, लेकिन अनजान बन के रहना चाहते हैं उन्

3

युवाओं के साथ होता छल

8 अगस्त 2020
0
1
1

भारत देश युध्द का नहीं बुध्द का देश है, सबसे ज्यादा 65% युवा भारत मे है, लेकिन इन युवाओं का अच्छा मागृदशर्शक न होने के कारण इस देश के युवा बेरोजगारी का आलम लेकर जीवन गुजार रहे हैं इनके अपने सपने है जो ये अपनी मेहनत और लगन से पूरा तो करना चाहते हैं इन युवाओं में न केवल जोश है बल्कि होश के साथ कार्य क

4

महिलाओ की आजादी

12 अगस्त 2020
0
0
1

u .p के बुलन्दशहर की रहने वाली सुदीक्षा भाटी की मृतुय की खबर सुनी तो अपने जज्बात को रोक न पई और सोचने पर मजबूर कर दिया कि आज हमे नैतिक शिक्षा देने की जरुरत किसे है अपने बच्चो को या फिर अपनी बचिचयों को जो आये दिन इस छेड़छाड़ ,बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों

5

अहिंसा का रुप बदलता हिंसा में

2 अक्टूबर 2020
0
0
0

आज 2 अकंटूबर है दो महान व्यक्ति की जऩमतिथि एक अहिंसा के पुजारी तो दूसरे अनुशासन के धनी दोनों ही अपना अलग अलग वयक्त रखते हैं, लेकिन आज जिस तरह से देश में माहौल है उस से लगता है कि देश की स्वतंत्रता के बाद जो स्वपन देखा था वो भारत तो मिला ही नहीं... न देश मे बेटी बहन सुरक्षित है नहीं कोई आम आदमी, यहाँ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए