हिंदी सिने प्रेमियों को पारिवारिक फिल्मों की सौगात देने वाले सूरज बड़जात्या
जी के २२ फरवरी को पड़ने वाले जन्मदिन पर आइये देखें सन १९८९ में उनकी पहली
निर्देशित आल टाइम ब्लाकबस्टर फिल्म “मैंने प्यार किया” का ‘कहे तोसे सजना या तोहरी सजनिया’ गीत का विडियो| “मैंने प्यार किया” फिल्म न केवल अपने कंटेंट वरन म्यूजिक के लिए आज
भी सदाबहार एवं श्रेष्ठतम फिल्मों में शुमार की जाती है| ज्ञातव्य है कि इस फिल्म के
हर गाने के साथ ही इसका एक लोकगीत “कहे तोसे सजना या तोहरी सजनिया” आज भी सुनने और
देखने पर मन आनंदित हो उठता है जिसका श्रेय जाता है इस बेहद सहज एवं सुन्दर गीत को
लिखने वाले देव कोहली, यादगार मधुर संगीत देने वाले राम लक्ष्मण तथा इसे गाने वाली
बिहार की सुविख्यात लोकगायिका शारदा सिन्हा की सोंधी सोंधी मिट्टी की सुगंध से
लबरेज़ बेमिसाल आवाज को| साथ ही इसे पर्दे पर जीवंत बनाने वाले हरदिल अज़ीज़ अभिनेता सलमान
खान, बेहद सुंदर एवं भोलापन की प्रतिमूर्ति अदाकारा भाग्यश्री तथा बेहतरीन
निर्देशक सूरज बड़जात्या जी का भी इस गीत को सदाबहार बनाने में खास योगदान है| आप इस
गीत का विडियो देखिये और खुद ही बताइये कि क्या इस गीत में ऐसी बात है या नहीं ???