१९९० की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिक़ी’ के सभी गाने असल में एक म्यूजिक विडियो के लिए बने थे जिसे सुनकर महेश भट्ट ने
टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार को इस पर एक फिल्म बनाने का सुझाव दिया| गुलशन
कुमार की सहमति के बाद राहुल राय और अनु अग्रवाल को लेकर महेश भट्ट ने फिल्म ‘आशिक़ी’ निर्देशित की जिसके
सभी गाने घर-घर में बजे| नदीम-श्रवण के संगीत में समीर और रानी मलिक के गीतों को
अनुराधा पौडवाल, कुमार सानू और उदित नारायण ने अपनी आवाज़ दी| कुमार सानू इस फिल्म के
बाद रातों रात हिट गायक बन गए| इस फिल्म के यूं तो सभी गाने आल टाइम हिट्स हैं
लेकिन इस फिल्म का गीत ‘नज़र के सामने जिगर के पास’ आज भी लवर्स के बीच सबसे पसंदीदा गानों में से एक है| उल्लेखनीय है कि इस गीत
के लिए अनुराधा पौडवाल को बेस्ट सिंगर-फीमेल का फिल्मफेयर अवार्ड भी हासिल हुआ|