यूं तो भारतीय पॉप गीतों की क्वीन अलीशा चिनॉय के बहुत सारे पॉप अल्बम्स हैं
लेकिन 1996 में अलीशा चिनॉय का सबसे ज्यादा हिट पॉप एल्बम आया था मेड इन इंडिया
जिसे संगीतबद्ध किया था बिददु ने| इस पॉप अल्बम ने अलीशा चिनॉय को
घर-घर में मशहूर कर दिया| गौरतलब है कि मेड इन इंडिया अपने
समय का सबसे अधिक बिकने वाला पॉप एल्बम है|प्रस्तुत है इसी अल्बम का अलीशा चिनॉय द्वारा गाया और उन्हीं पर फिल्माया
सदाबहार सुपरहिट गीत देखी है सारी दुनिया जापान से लेके रशिया ऑस्ट्रेलिया से लेके
अमेरिका का अविस्मरणीय विडियो|