यूं तो शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय की अमर कृति देवदास पर बहुत सारी फ़िल्में बनी
हैं लेकिन २००२ में शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या रॉय और माधुरी दीक्षित की यादगार भूमिकाओं
से सजी फिल्म देवदास प्रख्यात फिल्मकार-निर्देशक संजय लीला भंसाली के शानदार
निर्देशन हेतु याद की जाती है| इस फिल्म का संगीत आज भी अत्यंत लोकप्रिय है| इसी
फिल्म का गीत ‘हमेशा तुमको चाहा और चाहा कुछ भी नहीं’ फिल्मांकन के नजरिये से भी
बेजोड़ है| इस गीत को लिखा नुसरत बद्र और संगीत से सजाया इस्माइल दरबार ने और आवाजें
दीं कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने|