2014 में वरुण धवन-आलिया भट्ट स्टारर बेहद सफल रोमांटिक कामेडी फिल्म
‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के यूं तो सभी गाने अच्छे हैं लेकिन इस फिल्म का
गीत मै तैनूं समझावां कि मूल रूप से अहमद अनीस द्वारा लिखे एवं जवाद अहमद के संगीत
में राहत फ़तेह अली खान और फराह अनवर द्वारा गाये गीत से लिया गया है जिसे
री-क्रिएट किया है गीतकार कुमार, संगीतकार शारिब-तोषी ने और इसे आवाज दी है श्रेया
घोषाल और अरिजीत सिंह ने जबकि इसका अनप्लग्ड वर्जन खुद आलिया भट्ट ने गाया है|