आत्मिक शांति से भरा भक्तिमय गीत है हे रोम-रोम में बसने वाले राम (रामनवमी पर विशेष विडियो)
1968 में एक बहुत अलग एवं हिट फिल्म रिलीज़ हुई थी नीलकमल जिसमें वहीदा रहमान नेमुख्य अभिनेत्री की यादगार भूमिका निभाकर जीता था फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस काअवार्ड| इस फिल्म में उनके साथ राज कुमार, मनोज कुमार, महमूद, बलराज साहनी, ललितापवार और शशिकला की भी भूमिकाएं काफी सराही गईं| इस फिल्म का गीत-संगीत