12 अगस्त 1988 को रिलीज़ हुई थी बेहद प्रशंसित एवं हिट फिल्म ' खून भरी माँग' | राकेश रोशन के निर्माण एवं
निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रेखा की हिंदी सिनेमा में दमदार पुनर्वापसी की जिसमें यादगार अभिनय के लिए रेखा को
फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया | रेखा के अलावा इस फिल्म में सोनू वालिया , कबीर बेदी तथा राकेश रोशन की भी भूमिकाएँ थीं |
उस दौर में महिलाप्रधान इस फिल्म का गीत - संगीत आज भी लोगों की जुबान पर है | इस फिल्म में गीतकार इंदीवर और संगीतकार राजेश रोशन ने बेहद यादगार गीतों की रचना की | इन्हीं गीतों में से एक गाना है 'हँसते हँसते कट जाए रस्ते
ज़िंदगी यूं ही चलती रहे '| इस गीत को गाया साधना सरगम और नितिन मुकेश ने | पेश है आपके लिए इसका खास
वीडिओ ...