shabd-logo

मन के बादल

21 सितम्बर 2021

26 बार देखा गया 26

दूर क्षितिज पर उड़ते बादल,
धूमिल, श्यामिल वर्णित बादल,
एक छोर से उठते रहते,
दूर छोर तक जाते बादल,
कभी सुनहरे, कभी काले,
रंग बदलते चलते बादल,
मन भी है आकाश की तरह,
बादल भाव जो आते-जाते,
कभी सुनहरी खुशियाँ लाते,
कभी काला गम दे जाते,
मन के एक छोर से उठते,
दूर छोर पर विलीन हो जाते,
कभी संयम की बारिश करते,
कभी क्रोध की बिजली दे जाते,
दूर क्षितिज पर उड़ते बादल,
धूमिल, श्यामिल वर्णित बादल ॥


Pragya pandey

Pragya pandey

बहुत सुंदर 👌👌

21 सितम्बर 2021

3
रचनाएँ
कविताएँ
0.0
कविता संग्रह

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए