shabd-logo

डगर

21 सितम्बर 2021

20 बार देखा गया 20

आज हुई है भोर प्रखर,
हे पथिक, छोड़ ये बातें अपर,
भीषण होगा अब न्याय समर,
चल पड़ तू इस डगर-डगर ॥

जो बीत गया वह था ऊसर,
जो आएगा वह होगा उर्वर,
तोड़ दे तृष्णाओं के नखर,
चल पड़ तू इस डगर-डगर ॥

नाम तेरा कर दे तू अमर,
मन में रख मंतव्य प्रवर,
सामने तेरे उन्नति का शिखर,
चल पड़ तू इस डगर-डगर ॥

देह तेरी ये है नश्वर,
बीत गये अनेकों वत्सर,
कार्य कर ज्यों करते हैं अजर,
चल पड़ तू इस डगर-डगर ॥

उमंग से भर दे ये अम्बर,
बसा तू उत्साहों का नगर,
लगा तू उसमें पुलक निर्झर,
चल पड़ तू इस डगर-डगर ॥


Pragya pandey

Pragya pandey

बहुत अच्छा लिखा है 👌👌

21 सितम्बर 2021

3
रचनाएँ
कविताएँ
0.0
कविता संग्रह

किताब पढ़िए