ड्राइवर द्वारा गाड़ी सरपट रोड पर चल रही थी। तकरीबन 1 घंटे बाद गाड़ी हॉस्पिटल पहुंच चुकी थी।
प्रसूति कक्ष में भर्ती कराया गया अब तक 10:45 शाम का टाइम हो चुका था।
गांव से हॉस्पिटल पहुंचने में 2 घंटे 45 मिनट गीत चुके थे सभी ने राहत की सांस ली।
आधे घंटे बाद नर्स बाहर निकली मंगू ने कुछ कहना चाहा।
नर्स- ब्लड बहुत वह चुका है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।
और वापिस प्रसूति कक्ष की तरफ लौट जाती है।
कुछ समय बाद:-
बुलबुल की सास रोते हुए बाहर निकलती है।
मंगू ने पूछा मां क्या हुआ?
सिस्टर- क्या हुआ मेरी बीवी को।
सिस्टर- आई एम सॉरी !एक घंटा पहले ही अस्पताल तक पहुंच जाते तो मैं कुछ कर पाती।