मेरा नाम जीतेन्द्र है , मेरे पिता जी का नाम श्री रामधन सिंह कुशवाह है। मेरी माता जी (मां) का नाम श्रीमती मुन्नी देवी है। मेरा परिवार एक छोटा सा है। जिसमे केवल हम तीन सदस्य है। मैं , मेरी मॉ , पिता समान मेरा बड़ा भाई है।
मैं कक्षा 11वीं मे पढ़ता हूँ , मेरे पास सकाय जीव विज्ञान है। मेरे विद्यालय का नाम चीनू पब्लिक उ.मा विधालय जाखी धौलपुर है। मैं ने कक्षा 10 वी सन् 2024 मे उत्तीर्ण की है।
मुझे खेल मे क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मुझे अच्छे से खेलना नही आता है। गणित मेरा प्रिय विषय है।