दोस्तो अगर आपसे कहा जाए कि आप रात के 12 बजे श्मशान अकेले जा सकते हैं ? तो जवाब होगा नही और यदि कुछ लोग हा भी करते हैं तो वास्तविकता में वो नही जाएंगे क्योकि डर सबको लगता है |
डर एक मनोवैज्ञानिक भ्रम है जो आपके।दिमाग मे इस कदर हावी जो।जाता है कि आप उस जगह के बारे में जो सुने होते हैं वही आपका मस्तिस्क आपको देखने पर मजबूर कर देता है परिकल्पना का ऐसा दृश्य सामने आता है कि कई बार लोगो की सदमे से मृत्यु हो जाती है |
ऐसे ही बहुत ही ऐसी जगह है विश्व मे जहाँ पहले लोग रहते थे और अचानक से कोई मौत होती है वहा और लोगो मे किसी एक बात का भ्रम हो जाता है और वही कहानी या दृश्य हमारे दिमाग मे आने लगते हैं और हम सच मान लेते हैं कुछ दिनों में पहले से रहने वाले लोग उसको छोड़ देते हैं और नए लोग जाने से डरते हैं |
विश्व मे ऐसी जगहों में बेरी पोमेरॉय का महल(फ़िल्म हॉन्टेड में इसी कहानी का थोड़ा प्रयोग हुआ है) , डोमिनिकन हिल (सैनिकों की आत्मा) , एडिनबर्ग का महल(अमेरिकी स्वतन्त्रा संग्राम के समय के लोगों की आत्मा) एनशेंट रैम इन(बच्चों की बलि के कारण उनकी आवाजें चीखें) और मोंट क्रिस्टो प्रमुख हैं जिनमे से इस लेख में हम मोंट क्रिस्टो के बारे में जानेंगे | बाकी के चार स्थान अगले लेखों में बताऊंगी |
मोंट क्रिस्टो महल (ऑस्ट्रेलिया)
देखने मे ये खूबसूरत सा महल आज भी ऐसा ही है मान्यता है इस महल की रानी आज भी इसके अंदर रहती हैं और साफ सफाई करती हैं |
महिला के पति मिस्टर क्रोली की डेथ कम उम्र में हो जाती है उस समय मिस क्रोली महज 23 साल की थीं | उन्होंने अपने पति की डेड बॉडी को अपने पास ही रखकर दफना देती हैं और कोई वहां आये न इसलिए हमेशा महल में रहती थी |
और सिर्फ अपनी मौत से पहले वो 2 बार ही बाहर आयीं |
किदवन्ती :- लोगों का कहना है कि वहां साफ सफाई और लाइट रोज जलती है और कोई भी वहां जाता है तो उसकी सांस फूलने लगती है और जैसे ही बाहर आता है वो नार्मल हो जाता है ऐसा दोनों दम्पती मिल कर करते हैं ताकि उनको कोई डिस्टर्ब न कर सके|
और पर सच देखें एक महल जहां दो दम्पत्ति रहते थे वहां अब कोई नही रहता |
तो दोस्तों कभी ऑस्ट्रेलिया जाइयेगा तो इस महल को जरूर देखियेगा |
🙏