shabd-logo

नाभी चिकित्सा ची.नी.शाँग

2 दिसम्बर 2022

9 बार देखा गया 9

ची0नी0 शाग उपचार मे स्वारोजगार की अपार संभावनाये

article-image
article-image

चिकित्सा

विश्‍व प्रचलित वैकल्पिक चिकित्‍सा पद्धतियो की जानकारी उनकी मान्‍यतायें तथा चिकित्‍सा अधिकारों की विस्‍तृत जानकारीयॉ होम्‍योपैथिक ,एक्‍युपंचर, इलैक्‍ट्रोहोम्‍योपैथिक, न्‍यूरोथैरापी ,प्राकृतिक चिकित्‍सा,आयुर्वेद ,तथा अन्‍य वैकल्पिक चिकित्‍साओं की जानकारीयॉ

बुधवार, 22 अगस्त 2018

-: नाभी स्‍पंदन एंव ची नी शॉग चिकित्‍सा एक नजर:-डॉ कृष्‍ण भूषण सिंह


article-image  -: नाभी स्‍पंदन एंव ची नी शॉग चिकित्‍सा एक नजर:-

पश्चिमोन्‍मुखी विचारधारा के अंधानुकरण ने कई जनोपयोगी,उपचार वि़द्यओं को अहत ही नही किया बल्‍की उनके अस्तित्‍व को भी खतरे में डाल रखा है । स्‍वास्‍थ्‍य ,दीर्ध,आरोग्‍य जीवन एंव रोग उपचार हेतु सदियों से प्राकृतिक उपचार विद्याओं का सहारा सदियों से लिया जाता रहा है और इसके सुखद एंव आशानुरूप परिणाम भी मिलते रहे है ।

प्राकृतिक सुलभ उपचार, उपचारकर्ताओं के सदियों की खोज का परिणा था । जिसके आशानुरूप उत्‍साहवर्धक सफल परिणामों की वजह से यह जन सामान्‍य में लोकप्रिय रही तथा विश्‍व के हर कोने में किसी न किसी रूप में ये उपचार विद्यायें प्रचलन में रही है । इस प्रकार की सरल सुलभ एंव उचित परिणाम देने वाले प्राकृतिक उपचार जो कभी जन सामान्‍य की जुबानों में रटे बसे थे । हमारी बीमार पश्चिमोंन्‍मुखी विचारधारा के अंधानुकरण ने इस जनोपयोगी कल्‍याणकारी उपचार विद्या के पतन में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह किया ।

हम केवल अपने देश की अमूल्‍य घरोहर आयुर्वेद, प्राकृतिक उपचार,योगा की ही बात नही करते बल्‍की विश्‍व में इसी प्रकार की अन्‍य अमूल्‍य उपचार विधियॉ किसी न किसी पद्धतियों के नाम से प्रचलन में रहते हुऐ रोग उपचार करती रही है , उपचार के सफल परिणामों की वजह से लोकप्रिय भी रही है ।

article-image कई इसी प्रकार की उपचार विधियॉ अपने उचित परिणामों की वजह से  इतनी अधिक लोकप्रिय हुई, की कुछ स्‍वार्थी उपचारकर्ताओं ने अपने लाभ के लिये इसे गोपनीय रखा एंव इसके सफल परिणामों से धन व यश अर्जित करते रहे ।  लोक कल्‍याणकारी इस विद्या को अपने तक सीमित रखने के भविष्‍यात परिणाम यह हुआ कि इस पर वैज्ञानिक शोध ,अनुसंधान आदि न हो सके , धीरे धीरे यह लुप्‍त होती चली गयी । आज सम्‍पूर्ण विश्‍व में लगभग सौ से भी अधिक उपचार पद्धतियॉ प्रचलन में है । परन्‍तु इनमें से कुछ मान्‍यता के अभाव में दम तोड रही है तो कुछ वैज्ञानिक परिणामों के अभाव में अपनी अन्तिम सॉसे गिन रही है । तथाकथित शेष उपचार विधियॉ पश्चिमोन्‍मुखी चिकित्‍सा पद्धतियों के व्‍यवसायीक भवर जाल का शिकार हो कर हथयार डाल चुकी है , चूंकि सम्‍पूर्ण विश्‍व में जैसा कि पूर्व में कहॉ जा चुका है कि लगभग 100 से भी अधिक उपचार विधियॉ प्रचलन में है , उनमें से विभिन्‍न राष्‍ट्रों ने अपने अपने राष्‍ट्रों में कुछ गिनी चुनी चिकित्‍सा पद्धतियों को मान्‍यतायें

दे रखी है शेष चिकित्‍सा पद्धतियों की मान्‍यता न होने के कारण न तो उनका विकास हो सका न ही उन पर वैज्ञानिक शोध ,अनुसंधान आदि  किया गया । यह बात तो दूर है इस प्रकार की शेष चि‍कित्‍सा एंव उपचार विधियों को तर्कहीन एंव अवैज्ञानिक कह कर सभ्‍य व पढे लिखें समाजों ने इसका उपहास उडायॉ तथा ठुकरा दिया , इसका परोक्ष परिणाम उस समय के उपचारकर्ताओं पर पडना स्‍वाभाविक था, जो मान्‍यता के अभाव में चिकित्‍सा कार्य कर रहे थे, उन्‍हे फर्जी उपचारकर्ता जैसे सम्‍बोधनों के साथ कानूनी दॉवों पेचों का सामना करना पडता, ऐसी विषम परस्थितियों में इस प्रकार के उपचार के बारे में एंव इस उपचार को अपना भविष्‍य बनाने के बारे में कोई भी विचार नही कर सकता था ,इन्‍ही सभी परस्थितियों कि वजह से इस प्रकार की उपचार विधियों का लुप्‍तप्राय: होना कोई बडी बात नही है ।

यहॉ पर हम दो ऐसी उपचार विधियों पर चर्चा करने जा रहे है ,जो सरल होने के साथ रोग निवारण की अमोद्य व अचूक उपचार विधि है ,साथ ही आज के पश्चिमी चिकित्‍सा की तरह से रोग की पहचान करने हेतु बडे बडे महगें परिक्षणों की आवश्‍यकता नही होती । इन दोनो उपचार विधियों का मानना है ,कि समस्‍त प्रकार की बीमारीयॉ पेट से प्रारम्‍भ होती है ।

article-imageनाभी स्‍पंदन :- यहॉ पर हम हमारे प्राचीनतम आयुर्वेद चिकित्‍सा पद्धति के नाभी स्‍पंदन से रोग निदान एंव पहचान विषय पर चर्चा करेगें , यह उपचार विधि सदियों पुरानी उपचार विधि है,जिसमें यह माना जाता है कि नाभी के स्‍पंदन का अपने स्‍थान से सूई के नोक के बराबर भी खिसक जाने से कई प्रकार की बीमारीयॉ होती है । इस विध‍ि के उपचारकर्ता नाभी स्‍पंदन को यथास्‍थान लाकर गंम्‍भीर से गंम्‍भीर असाध्‍य से असाध्‍य बीमारीयों यहॉ तक की सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार आसानी से बिना किसी दवा दारू के आसानी से कर देते है । आज भी कई इस प्रकार की बबीमारीयॉ जो पश्चिमी चिकित्‍सा पद्धतियों की समक्ष में नही आती , ऐसी बीमारीयों का उपचार नाभी चिकित्‍सक बडे ही सरल तरीके से कर देता है । यहॉ पर मुक्षे एक घटना याद है उस वक्‍त हमारा कैम्‍प एक ब्‍लाक स्‍तर  पर लगा हुआ था , विभिन्‍न चिकित्‍सा पद्धतियों के चिकित्‍सक उस नि:शुल्‍क कैम्‍प में अपनी सेवायें दे रहे थे । एक महिला जिसकी लगभग 30 या 35 वर्ष के आस पास होगी , वह शादीशुदा थी उसे दो व्‍यक्ति पकड कर लाये थे ,उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही थी उसके पति ने बतलाया कि कई मानसिक चिकित्‍सकों से उपचार करा लिया है परन्‍तु कोई लाभ नही हुआ । डॉ0 कविता शर्मा जो नाभी स्‍पंदन विशेषज्ञ थी ,उन्‍होने उस महिला के नाभी स्‍पंदन का परिक्षण किया उसका स्‍पंदन ऊपर की तरफ खिसका हुआ था एंव इससे नाभी वृत का आकार भी ऊपर की तरफ स्‍पष्‍ट दिख रहा था ,डॉ कविता जी ने नाभी धारीयों का परिक्षण करते हुऐ जो लक्षण बतलाये वे सभी उस महिला से मिल रहे थे ,जैसे पेट में आवाज आना ,भूंख का समय पर न लगना ,कब्‍ज की शिकायत पेट में गैस का बनना ,चिडचिडापन ,तनाव ,मारने पीटने को दौडना, मानसिक कई प्रकार के ऐसे लक्षण बतलाये जो बिलकुल उस मरीज से मिलते थे । उन्‍होने उस महिला की नाभी स्‍पंदन को यथास्‍थान लाने हेतु नाभी पर एक जलता हुआ दिया रख ऊपर से एक खाली बर्तन को उस पर रख दिया वेक्‍युम की वजह से बर्तन पेट पर बुरी तरह से चिपक गया । करीब पॉच दस मिनट बाद बर्तन को निकाला फिर पेट का मिसाज वायवेटर मशीन से ‍किया इससे नाभी स्‍पंदन पुन: न खिसके इसलिये एक कपडे से नाभी पर एक दिया रख कर बॉध दिया । कैम्‍प तीन दिन चलना था , इसलिये दूसरे दिन वह महिला आई परन्‍तु इस वक्‍त उसे कोई पकडे नही था ,वह शॉन्‍त मुद्रा में थी उससे सवाल जबाब करने पर उसने शान्‍ती से अच्‍छी तरह से जबाब दिया उसके आदमी ने बतलाया कि अब वह ठीक है खाना भी ठीक से खॉ रही है चिडचिडापन क्रोध व मानसिक तनाव व अन्‍य परेशानीयॉ अब नही है । पुन: नाभी स्‍पंदन का परिक्षयण कर उसे पुन: उपचार दिया गया । अत: कहने का अर्थ यह है कि इस सरल उपचार पद्धति ने एक मानसिक बीमारी का उपचार इतने जल्‍दी कर दिया यह आर्श्‍चय नही तो और क्‍या है ।  नाभी स्‍पंदन से समस्‍त प्रकार की बीमारीयों का उपचार संभव है । नाभी स्‍पंदन उपचारकर्ता यह मानते है कि समस्‍त प्रकार की बीमारीयॉ पेट से ही प्रारम्‍भ होती है एंव रस रसायन की असमानता की वहज से एंव पेट के अंतरिक अंगों के सुसप्‍तावस्‍था में आने के कारण ही समस्‍त प्रकार की बीमारीयॉ होती है । नाभी पर 72000 नाडीयों का संगम स्‍थल होता है एंव समस्‍त प्रकार की शारीरिक एंव भावनात्‍मक संसूचना प्रणाली इसी मार्ग से हो कर गुजरती है । इस नाभी स्‍पंदन उपचार से हिदय रोग,मधुमेह ,पाचनतंत्र की बीमारीयॉ ,बॉझपन , किडनी रोग ,तथा सौर्न्‍दय सम्‍बन्धित प्रत्‍येक समस्‍याओं का बिना किसी औषधियों व परिक्षण के उपचार किया ज ा सकता है । इस उपचार विधि का मानना है कि पाचनतंत्र ठीक होगा तो ह मारे शरीर के रस रसायन उचित तरीके से काम करेगे ,इससे किसी भी प्रकार की बीमारी नही होगी , शरीरकि विकास उचित तरीके से होगा एंव मनुष्‍य स्‍वस्‍थ्‍य दीर्ध आयु का होगा नाभी स्‍पंदन उपचारकर्ता विभिन्‍न प्रकार के रोगों का परिक्षण नाभी स्‍पंदन एंव नाभी की बनावट तथा धारीयों के परिक्षण से कर रोग को पहचान लेते है एंव उनका मानना है कि रोग ठीक होने पर इन परिवर्तनों में स्‍वाभाविक अन्‍तर देखा जाता है ऐसे रोग जो ठीक नही हो सकते उन्‍हे भी इन्‍ही बनावट आदि से पहचाना जाता है ।

ची नी शॉग :- ची नी शॉग चीन गणराज्‍य की परम्‍परागत प्राकृतिक उपचार पद्धति है । इस उपचार में बिना किसी दवा दारू के गम्‍भीर से गम्‍भीर असाध्‍य से असाध्‍य बीमारीयों की पहचान कर उपचार किया जाता है । ची नी शॉग उपचार हमारे भारत की प्राचीन चिकित्‍सा नाभी स्‍पंदन से रोगों की पहचान एंव निदान से बहुत कुछ मिलती जुलती है । नाभी स्‍पंदन से रोग निदान का उल्‍लेख हमारे प्राचीनतम आयुर्वेद चिकित्‍सा में है , परन्‍तु इसे र्दुभाग्‍य ही कहेगे कि हम हमारी इस अमूल्‍य घरोहर को न सम्‍हाल सके ,सम्‍हालना तो दूर की बात है पढा लिखा सभ्‍य समाज इसकी उपेक्षा करता रहा, इतना ही नही इसका उपहास उडाते न थकता । भारत प्रवास के दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने इस उपचार की विशेषताओं को देखा , बिना किसी लम्‍बे चौडे परिक्षणों के नाभी उपचारकर्ता बीमारीयों को आसानी से नाभी व पेट के परिक्षण के बाद पहचान जाते एंव बिना किसी दवा दारू के पेट की नसों व पेट पर पाये जाने वाले आंतरिक अंगों को मिसाज कर सक्रिय कर बीमारीयों को ठीक कर दिया करते । उन्‍होने इस जादूई सरल उपचार की विशेषताओं एंव उसकी उपयोगिता को समक्षा व अपने साथ चीन व जापान ले गये । चीन व जापान में इस उपचार विधि के संतोषजनक परिणामों ने इसे परम्‍परागत एंव प्राकृतिक चिकित्‍सा के रूप में एक पहचान दी , परन्‍तु इसे वैज्ञानिक आधुनिक नये स्‍वरूप में लाने का श्रेय मास्‍टर मोन्‍टेक को जाता है । शरीर में होने वाली विभिन्‍न प्रकार की बीमारीयों की पहचान व निदान इस उपचार विधि से किया जाने लगा एंव अपने आशानुरूप परिणामों की वजह से इसका उपयोग बीमारीयों के अतरिक्‍त स्‍वस्‍थ्‍य, दीर्धायु एंव शरीरर की सर्विसिग ,रोग परिक्षण के साथ सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं के निदान में किया जाने लगा । चूंकि यह उपचार विधि पेट के अंतरिक अंगों को सक्रिय व मिसाज करने की एक टेक्‍नीक है । इस उपचार पद्धति का सिद्धान्‍त है ।

1- पेट पर शरीर के प्रमुख अंग पाये जाते है जिनके निष्क्रिय या सुसप्‍तावस्‍था में आने से मनुष्‍य बीमारीयों की चपेट में आने लगता है ।

2-शरीर के रस रसायनों की असमानता की वजह से समस्‍त प्रकार की बीमारीयॉ उत्‍पन्‍न होती है । जिसका प्रारम्‍भ पेट से होता है ।

3-नाभी का सम्‍बन्‍ध मानसिक एंव भावनाओं से होता है । नाभी जीवन ऊर्जा का केन्‍द्रक है जिसे ची कहते है , यह अपने दो विरूद्ध ऊर्जा येन एंव यॉग की समानता को बनाये रखता है , इन दोनो ऊर्जाओं में से किसी भी एक ऊर्जा की असमानता की वजह से विभिनन प्रकार की बीमारीयॉ उत्‍पनन होती है । ची नी शॉग उपचार में पेट पर पाये जाने वाले आंतरिक अंग चित्र में बतलाये अनुसार व्‍यवस्थित होते है । ची नी शॉग उपचार से विभिन्‍न प्रकार की बीमारीयों का उपचार तथा बीमारीयों

की पहचान की जाती है स्‍वस्‍थ्‍य अवस्‍था में भविष्‍य में होने वाली बीमारीयों से सुरक्षा हेतु इस उपचार का सहारा लिया जाता है इससे शरीर की सर्विसिंग हो जाती है एंव भविष्‍य में होने वाले रोगो की संभावना कम हो जाती । साधन सम्‍पन्‍न राष्‍ट्रों में फाईब स्‍टार होटल्‍स एंव मिसाज पार्लस में स्‍वस्‍थ्‍य व्‍यक्तियों द्वारा अपने शरीर एंव पेट को स्‍वस्‍थ्‍य रखने हेतु, माह दो माह में ची नी शॉग उपचार कराते है ,गर्भ से पूर्व महिलाओं द्वारा ची नी शॉग उपचार कराने से गर्भावस्‍था में जितनी भी समस्‍यायें उत्‍पन्‍न होती है उसका निदान असानी से हो जाता है ।  बच्‍चों का विकास पूर्ण रूप से होता है ,बच्‍चा निरोगी तीब्र बुद्धि का सवस्‍थ्‍य होता है एंव प्रसव असानी से समय पर हो जाता है ,प्रसव पश्‍चात पेट पर स्‍ट्रेच मार्क के निशान भी नही बनते न ही पेट लटकता है । ची नी शॉग उपचार या नाभी स्‍पंदन से रोग निदान से पाचन तंत्र स्‍वस्‍थ्‍य रहता है मानसिक बीमारीयॉ नही होती ,मोटापा नही बढता साथ ही स्‍त्रीयों में स्‍त्री सुलभ अंगों का विकास पूर्ण रूप से होता है ,त्‍वचा पर झुरूरीयॉ नही पडती इन्‍ही कारणों से व इसके चमत्‍कारी परिणामों की वजह से यह चीन व जापान से होता हुआ अब पश्चिमी राष्‍ट्रों में काफी उन्‍नती कर रहा है । हमारे देश में अभी इनके जानकारों का व्‍याप्‍त अभाव है नेट पर इसकी जानकारीयॉ एंव वीडियों उपलब्‍ध है जो गुगल साईड पर  Chi Nie Tsong  टाईप कर देखे जा सकते है । उक्‍त दोनों उपचार विधियों का प्रशिक्षण एंव अध्‍ययन नि:शुल्‍क इस साईड पर उपलब्‍ध कराया जाता है जिसका अध्‍ययन घर बैठे असानी से किया जा सकता है इसकी सारी जानकारीयॉ एंव इसके एक्‍जाम ईमेल से होते है । सौद्धन्‍ितिक कोर्स में पास होने पर इसका नि:शुल्‍क प्रशिक्षण जहॉ कही भी नि:शुल्‍क प्रशिक्षण कैम्‍प लगता है प्रशिक्षणाथीयों को अमंत्रित कर प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण हेतु ऐसी व्‍यवस्‍था की गयी है ताकि छात्र को उनके नगर के आस पास लगने वाले नि:शुल्‍क कैम्‍प में ही अमंत्रित किया जाता है ताकि छात्र को अनावश्‍यक परेशानी का सामना न करना पडे वैसे इस कोर्स का घर पर अध्‍ययन करने के पश्‍चात छात्र इसकी सम्‍पूर्ण विषय वस्‍तु को असानी से समक्ष जाते है एंव उपचार आदि स्‍वयम अपने प्रयासो से करने लगते है ।

ऐसे चिकित्‍सक ,नेचरोपै‍थिक उपचारकर्ता या ब्‍यूटी पार्लर संचालक,मिसाज पार्लस जो इस उपचार विधियों का लाभ उठाना चाहते हो या प्रशिक्षण या अध्‍ययन घर बैठे करना चाहते हो वे नीचे बतलाई गयी साईड पर इसकी जानकारीयॉ प्राप्‍त कर सकते है ।

http://krishnsinghchandel.blogspot.in

http://beautyclinict.blogspot.in/

https://battely2.blogspot.com

डॉ कृष्‍ण भूषण सिंह

मो09926436304

krishnsinghchandel@gmail.com

H:\BC-वर्ष 2018-19\Chi Nie Tsong\1.doc

31
रचनाएँ
चिकित्सा वर्ड
0.0
इस पुस्तक मे विश्व प्रचलित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी ,तथा उपचार विधियों के लेख , उनकी प्रमाणित जानकारीयाँ , आदि ।
1

अब समय आ गया वैकल्पिक चिकित्सा का

8 नवम्बर 2021
1
1
0

<p><strong>अब समय आ गया वैकल्‍पिक चिकित्‍सा का</strong></p> <p>पश्चिमोन्‍मुखी विचारधारा के अंधानुकरण

2

कलाकार

7 नवम्बर 2021
3
1
4

कलाकार उस मायवी कलाकर के सुदृण सधें हाथों ने बेज़ान मिट्टी की मूर्तियों में जैसे जान फू़क दी थी ,ऐसा लगता था कि बेजान मूर्तियॉ चंद क्षणों में बोल उठेगी , कलाकार की इस अद्वितिय कलाकृतियों में एक कलाकृ

3

विश्‍व प्रचलित चिकित्‍सा पद्धतियों का उदभव

9 नवम्बर 2021
1
0
0

<p> </p> <p> 1-विश्‍व प्रचलित चिकित्‍सा पद्धतियों का &nb

4

नेवल एक्यूपंक्चर

10 नवम्बर 2021
0
0
0

नेवल एक्‍युपंचर बनाम नेवल होम्‍योपंचर नेवल एक्‍युपंचर एक्‍युपंचर की नई खोज है इसकी खोज व इसे नये स्‍वरूप में सन 2000 में कास्‍मेटिक सर्जन मास्‍टर आफ-1 चॉग के मेडिसन के प्रोफेसर योंग क्‍यू द्वारा की

5

होम्योपंचर

10 नवम्बर 2021
0
0
0

<p> </p> <p> होम्‍योपंचर चिकित्‍सा</p> <p><br></p> <figure><img src="https://www.blo

6

होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा का उदभव

9 नवम्बर 2021
1
0
0

होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा का उदभव किसी ने सत्‍य ही कहॉ है, आवश्‍यकता आविष्‍कार की जननी होती है । अपने समय के सफल एलोपैथिक चिकित्‍सक डॉ0क्रिश्चियन फेडरिक सैमुअल हैनिमन ने महसूस किया कि एलोपैथिक चिकित्‍सा

7

नेवल एक्यूपंक्चर

13 अप्रैल 2022
1
0
0

   नेवल एक्‍युपंचर बनाम नेवल होम्‍योपंचर     नेवल एक्‍युपंचर एक्‍युपंचर की नई खोज है इसकी खोज व इसे नये स्‍वरूप में सन 2000 में कास्‍मेटिक सर्जन मास्‍टर आफ-1 चॉग के मेडिसन के प्रोफेसर योंग क्‍यू द्व

8

आईडोलोजी (ऑखों के परिक्षण से बीमारीयों की पहचान

13 अप्रैल 2022
0
0
0

आईडोलोजी (ऑखों के परिक्षण से बीमारीयों की पहचान)  बीमारीयों की स्थिति में शारीरिक परिवर्तन सामान्‍य सी बात है परन्‍तु लम्‍बे समय से शरीर परिक्षणकर्ताओं द्वारा सूक्ष्‍म शारीरिक अंगो के परिक्षणों का पर

9

नेवल एक्यूपंक्चर बनाम नेवल होम्योपंचर

14 अप्रैल 2022
0
0
0

   नेवल एक्‍युपंचर बनाम नेवल होम्‍योपंचर   नेवल एक्‍युपंचर एक्‍युपंचर की नई खोज है इसकी खोज व इसे नये स्‍वरूप में सन 2000 में कास्‍मेटिक सर्जन मास्‍टर आफ-1 चॉग के मेडिसन के प्रोफेसर योंग क्‍यू द्वारा

10

2-बैच फ्लावर रैमेडीज

14 अप्रैल 2022
0
0
0

2- बैच फलावर रेमेडिस डॉ0 एडवर्ड बैच एक ऐलोपैथिक चिकित्सक थे बाद में उनका रूझान होम्योपैथिक चिकित्सा की तरफ आकृषित हुआ । हाम्योपैथिक से मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त कर होम्योपैथिक से चिकित्सा कार्य

11

3-इलैक्ट्रो होम्योपैथिक

15 अप्रैल 2022
0
0
0

3- इलैक्‍ट्रो होम्‍योपैथिकपैरासेल्‍सस के प्रथम सिद्धान्‍त ‘ सम से सम की चिकित्‍सा ’ पर डॉ0 हैनिमैन सहाब ने होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा का आविष्‍कार किया, वही उनकी मृत्‍यु के पश्‍चात सन 1865 ई0 में पैरासेल्

12

1.बायोकेमिक चिकित्सा

14 अप्रैल 2022
0
0
0

  होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा पद्धति से मिलती जुलती चिकित्‍सा पद्धतियॉ        1-बायोकेमिक चिकित्सा   जीते तो सभी है परन्तु अपने अन्दाज में जीने का सौभाग्य बहुत ही कम लोगों को मिल पाता है । जिसने जीवन के रह

13

तम्बाकू छोडने व कैंसर से बचाव

16 जून 2022
0
0
0

तम्बाकू छोडने कैंसर से बचाओ के लिए तम्बाकू बीडी,सिगरेट छुडाने ,एव इनकी बजह से मुँह मे छाँले ,धाँव ,सूजन या कैंसर होने की संभावना मे निम्नलिखित योग का प्रयोग कर लाभ उठा सकते है । त्रिफला , अदरक , काल

14

नेवल एक्‍युपंचर बनाम नेवल होम्‍योपंचर

26 अगस्त 2022
0
0
0

                                                                                                                    ( होम्योपैथी के चमत्कार  भाग -2 ) नेवल एक्‍युपंचर बनाम नेवल होम्‍योपंचर      नेवल

15

होम्‍योपंचर या होम्‍योएक्‍युपंचर

26 अगस्त 2022
0
0
0

( होम्योपैथी के चमत्कार  भाग -2 ) होम्‍योपंचर या होम्‍योएक्‍युपंचर विश्व में प्रचलित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियॉ किसी न किसी रूप में प्रचलन में है इसी कडी में होम्योपंचर चिकित्सा की जानकारी

16

विश्‍व प्रचलित चिकित्‍सा पद्धतियों का उदभव

26 अगस्त 2022
0
0
0

                                                                                                                ( होम्योपैथी के चमत्कार  भाग -2 )                          अध्‍याय -1    विश्‍व प्रचल

17

प्रस्‍तावना

26 अगस्त 2022
0
0
0

 प्रस्‍तावना  होम्‍योपैथिक मेटेरिया मेडिका की कई लेखकों की पुस्‍तकों  का गहन अध्‍ययन करने पर भी कई जगह सम्‍पूर्ण लक्षणों का विवरण प्राय: नही मिलता, परन्‍तु एक दक्ष होम्‍योपैथ प्रबल मानसिक , व्‍यापक ल

18

नेवल होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार

26 अगस्त 2022
0
0
0

  नेवल होम्‍योपंचर से सौन्‍द्धर्य समस्‍याओं का उपचार    एक्‍युपंचर चिकित्‍सा चीन गणराज्‍य की उपचार विधि है, इस चिकित्‍सा पद्धति में सम्‍पूर्ण शरीर पर एक्‍युपंचर पाईन्‍ट पाये जाते है , इन निर्धारित बि

19

ची नी शाग ( व्‍यर्थ सी दिखने वाली नाभी का महत्‍व )

26 अगस्त 2022
0
0
0

ची नी शाग    ( व्‍यर्थ सी दिखने वाली नाभी का महत्‍व )    आज मुख्‍यधारा की मॅहगी चिकित्‍सा उपचार के भंवरजाल से परेशान जन सामान्‍य एक ऐसी प्राकृतिक उपचार विधि की शरण में जा रहा है जिसे हम सभी  नाभी चिक

20

क्‍वान्‍टम थेवरी

26 अगस्त 2022
0
0
0

                                  क्‍वान्‍टम थेवरी  क्‍वान्‍टम थेवरी :- जहॉ से भौतिक वस्‍तुओं का अस्तित्‍व समाप्‍त होने लगता है वहॉ से सूक्ष्‍म अर्थात क्‍वान्‍टम थैवरी का सिद्धान्‍त प्रारम्‍भ होने

21

अब समय आ गया वैकल्‍पिक चिकित्‍सा का

26 अगस्त 2022
0
0
0

 अब समय आ गया वैकल्‍पिक चिकित्‍सा का     पश्चिमोन्‍मुखी विचारधारा के अंधानुकरण ने कई जनोपयोगी, उपचार वि़द्यओं को अहत ही नही किया बल्‍की उनके अस्तित्‍व को भी खतरे में डाल रखा है । आज की मुख्‍यधारा

22

पैथालाजी रोग एंव होम्‍योपैथिक (विकृति विज्ञान)

26 अगस्त 2022
1
0
0

   पैथालाजी रोग एंव होम्‍योपैथिक (विकृति विज्ञान)   होम्‍योपैथिक एक लक्षण विधान चि‍कित्‍सा पद्धति है इसमें किसी रोग का उपचार नही किया जाता बल्‍की लक्षणों को ध्‍यान में रखकर औषधियों का र्निवाच

23

मानसिक विकलांग व्‍यक्तियों का उपचार होम्‍योपैथिक

26 अगस्त 2022
0
0
0

   मानसिक विकलांग व्‍यक्तियों का उपचार होम्‍योपैथिक मानसिक विकलांग बच्‍चों में, कई बच्‍चों के रोग लक्षण होम्‍योपैथिक लक्षणों से मिलते जुलते है चूंकि जैसाकि हम सभी होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक इस बात को

24

पथरी का उपचार होम्‍योपैथिक

26 अगस्त 2022
0
0
0

  पथरी का उपचार होम्‍योपैथिक पथरी एक ऐसा रोग है जिसमें मूत्राश्‍य एंव गुर्दे में पथरी बनने लगती है । कुछ मरीजों में तो उपचार के बाद बाद भी बार बार पथरी बनती है । पथरी का उपचार समय रहते न कराने पर

25

होम्‍योपैथिक से बच्‍चों का उपचार

26 अगस्त 2022
0
0
0

  होम्‍योपैथिक से बच्‍चों का उपचार  होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा पद्धति को लक्षण विधान चिकित्‍सा पद्धति में कहते है, इस चिकित्‍सा पद्धति में किसी रोग का उपचार न कर चिकित्‍सक, लक्षणों का उपचार करते ह

26

तम्बाकू छोडने कैंसर से बचाओ के लिए

26 अगस्त 2022
0
0
0

           तम्बाकू छोडने कैंसर से बचाओ के लिए तम्बाकू बीडी,सिगरेट छुडाने ,एव इनकी बजह से मुँह मे छाँले ,धाँव ,सूजन या कैंसर होने की संभावना मे निम्नलिखित योग का प्रयोग कर लाभ उठा सकते है । त्रिफला ,

27

ब्‍यूटी क्‍लीनिक ,ब्‍यूटी पार्लर की अत्‍याधुनिक तकनीकी

26 अगस्त 2022
1
0
0

 ब्‍यूटी क्‍लीनिक ,ब्‍यूटी पार्लर की अत्‍याधुनिक  तकनीकी    ब्‍यूटी क्‍लीनिक ,ब्‍यूटी पार्लर की अत्‍याधुनिक  तकनीकी है , ब्‍यूटी पार्लर में मात्र सौर्न्‍दय श्रृंगार का कार्य होता है एंव यह गली

28

आईडोलोजी (ऑखों के परिक्षण से बीमारीयों की पहचान)

26 अगस्त 2022
0
0
0

आईडोलोजी (ऑखों के परिक्षण से बीमारीयों की पहचान) बीमारीयों की स्थिति में शारीरिक परिवर्तन सामान्‍य सी बात है परन्‍तु लम्‍बे समय से शरीर परिक्षणकर्ताओं द्वारा सूक्ष्‍म शारीरिक अंगो के परिक्षणों का परि

29

एक्युपंचर परिचय

26 अगस्त 2022
0
0
0

   एक्युपंचर परिचय एक्युपंचर दो शब्दो से मिल कर बना है एक्यु का अर्थ होता है सूई एंव पंचर का अर्थ है चुभाना अर्थात इस चिकित्सा पद्धति में बारीक सूईयों को शरीर के निर्धारित पाईन्टस पर चुभा कर उपचार क

30

व्‍यर्थ सी दिखने वाली नाभी का महत्‍व

19 नवम्बर 2022
0
0
0

  व्‍यर्थ सी दिखने वाली नाभी का महत्‍व    आज मुख्‍यधारा की मॅहगी चिकित्‍सा उपचार के भंवरजाल से परेशान जन सामान्‍य एक ऐसी प्राकृतिक उपचार विधि की शरण में जा रहा है जिसे हम सभी  नाभी चिकित्‍सा के नाम स

31

नाभी चिकित्सा ची.नी.शाँग

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

ची0नी0 शाग उपचार मे स्वारोजगार की अपार संभावनाये चिकित्सा विश्‍व प्रचलित वैकल्पिक चिकित्‍सा पद्धतियो की जानकारी उनकी मान्‍यतायें तथा चिकित्‍सा अधिकारों की विस्‍तृत जानकारीयॉ होम्‍योपैथिक ,एक्‍यु

---

किताब पढ़िए