तम्बाकू छोडने कैंसर से बचाओ के लिए
तम्बाकू बीडी,सिगरेट छुडाने ,एव इनकी बजह से मुँह मे छाँले ,धाँव ,सूजन या कैंसर होने की संभावना मे निम्नलिखित योग का प्रयोग कर लाभ उठा सकते है ।
त्रिफला , अदरक , काली मिर्च , लौंग , इलाइची , मुलैठी ,तेजपत्ता , दालचीनी , जायफल , वच , गेदे के पत्ते , तुलसी के पत्ते , हल्दी , नीबू का रस ,कडी पत्ता
त्रिफला , अदरक ,गेदे के पत्ते, तुलसी, मुलैठी का पावडर समान मात्रा मे । बाकी इसका चौथाई भाग अपस मे मिला कर इसकी गोली बना ले जब भी तम्बाकू ,बीडी,सिगरेट की इक्छा हो इसकी एक गोली मुँह मे डाल कर चूसे , इसके कई फायदे है । एक तो इसकी लत धीरे धीरे कम होगी , मुहँ के छाँले धाँव व सूजन ठीक होने लगेगे ,व कैंसर होने की संभावना कम होगी । परन्तु इसका प्रयोग नियमित व लम्बे समय तक करना चाहिए
उपरोक्त कन्टेंट मे कई घटक कैंसररोधी है जैसे हल्दी इसमे करक्यूमिन पाया जाता है जो कैंसर रोधी है । इसी प्रकार तुलसी भी कैसररोधी दवा है । गेदे के पत्ते से धाँव ,सूजन ठीक होते है एंव धाँव मुँह के छाँले जल्दी भरते है गेदा एक अच्छा एन्टीसेप्टिक दवा है ,मुलेठी मुहँ के छाँलो के साथ गले की खराबी पर कार्य करती है । अदरक मे सल्फर होता है यह नशे की लत को धीरे धीरे कम करता है दालचीनी ,तेजपत्त , वच जहाँ नशे की लत को कम करने मे सहयोग करते है वही ये मुँह के छाँले ,धाँव ,सूजन को ठीक करते है ।
डाँ. कृष्णभूषण सिंह चन्देल
जन जागरण चैरिटेबल क्लीनिक
हीरोशोरुम के बाजू से नर्मदा बाई स्कूल
बण्डा रोड मकरोनिया सागर म.प्र.
मो. 9926436304