shabd-logo

नादान परिंदे

10 सितम्बर 2017

255 बार देखा गया 255

ऐ नादान परिेदे तुझे चलना ही होगा

गिर गिरकर उठना और संभलना ही होगा

रुकावटें आऐंगी तेरे रास्ते में बहुत सी

लोग टोकेंगे तुझे रोकेगें तुझे

फिर भी ना हार मानो तुम तुम्हें संघर्ष पथ पर चलना ही होगा

माना लाख तारें हैं आसमा में मगर लेकिन तुम्हें चाँद सा चमकना ही होगा

जिस दिन सफल होगें तुम उस दिन तुम्हारे पीछे एक कारवां होगा

ऐ नादान परिेदे तुझे चलना ही होगा

माना दयनीय स्‍थिति है तुम्हारी मुश्किलों से ना उबर पाने की आदत है तुम्हारी

पर तुम्हें इन आदतों से उबरना ही होगा

करो श्रम तुम हार ना मानों जिंदगी बड़ी है कोई अपवाद ना मानो

मत सोंचो कि कुछ कर ना पाऐंगे गिर गिरकर उठेंगे और फिर गिर जाऐंगे


एे नादान परिेदे तुझे चलना ही होगा

एक दिन तुम्हारा भी सुहाना सा होगा धैर्य रखो इक दिन भाग्योदय तुम्हारा भी होगा

गंगा जैसी पावन और बापू गांधी जैसे नेक बनो तुम

कर सुकर्म लाखो में एक बनो तुम

श्रम की आग में तुम्हे जलना ही होगा कोयले से हीरा तुम्हे बनना ही होगा


ऐ नादान परिंदे तुम्हे चलना ही होगा

गिर गिरकर उठना और संभलना ही होगा ।

महेन्द्र पाल

महेन्द्र पाल

सुन्दर रचना है, पूरण् अभिव्यक्ति है।

10 सितम्बर 2017

2
रचनाएँ
amanrachna
0.0
मै ज्यादा अनुभवी नही हू ब्लकि एक उदित रचनाकार हू मैने कुछ कविताऐ लिखी थी जिन्हे अब मै इस आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से प्रकाशित करूंगा इस साइट के निर्माता को कोटि कोटि प्रणाम
1

नादान परिंदे

10 सितम्बर 2017
0
3
1

ऐ नादान परिेदे तुझे चलना ही होगा गिर गिरकर उठना और संभलना ही होगा रुकावटें आऐंगी तेरे रास्ते में बहुत सी लोग टोकेंगे तुझे रोकेगें तुझे फिर भी ना हार मानो तुम तुम्हें संघर्ष पथ पर चलना ही होगा माना लाख तारें हैं आसमा में मगर लेकिन तुम्हें चाँद सा चमकना ही होगा जिस दिन सफल होगें तुम

2

सुहानी जिंदगी

11 सितम्बर 2017
0
1
1

जिंदगी सुखद और आँसुओ की धार है ये कितनी मनमोहक और कितनी उदार है जीना तो चाहते है सभी इस जिंदगी को पर समझता नही कोई कि इसमें कितना प्यार हैकभी पगडंडियों पर चलते थे गिरते और फिसलते थे कर लक्ष्य पूरा अपना अपनी जिंदगी भी मेहरबान है जीवन का कर्म समझाे जीवन का मर्म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए