छठ गीत और उसकी प्रासंगिकता
दीवाली का शोर अभी थमा ही था कि लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी। छठ पूजा और उसकी तैयारी का एक महत्वपूर्ण घटक है, छठ पूजा से से संबंधित पारंपरिक गीत। इन गीतों को गाये जाने की शुरुआत उतनी ही पुरानी है जितनी छठ की परंपरा। पहले इन गीतों को घर के महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप में गाया जाता था।