shabd-logo

नवरात्री का महत्त्व

6 फरवरी 2017

113 बार देखा गया 113
featured image

क्या आप जानते है नवरात्री का क्या महत्व है, आखिर क्यूँ लोग रखते है नवरात्री का व्रत और क्यूँ पूरे नौ दिनों तक लोग नंगे पैर रहते है, यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो गाहे बगाहे हर किसी के मन में आते रहते होंगे|


दोस्तों हमारे पूर्वजों को दरअसल हम से कही अच्छी वि ज्ञान की समझ थी और खगोल विज्ञान पर गहरी पकड़ थी| हम सभी जानते हैं की पृथ्वी सूर्य के चारो और वृताकार मार्ग पर नहीं घूमती हे बल्कि अंडाकार मार्ग पर घूमती है, इसलिए हमेशा साल में दो बार ऐसी स्थिति बनती है, जब पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक निकट आती है और जब भी यह होता है| उसे ही नवरात्री के त्यौहार के रूप में मानते है, क्यूंकि सूर्य पृथ्वी के सबसे अधिक निकट आता है इसलिए इस समय पर पृथ्वी को सर्वाधिक उर्जा सूर्य से निकटता की वजह से मिलती है|


इसलिए इन नौ दिनों में हम व्रत रखते है और वह उर्जा जो सामान्यतः भोजन के द्वारा लेते है वही उर्जा भोजन से न लेकर सूर्य के द्वारा ली जाती है, और यही कारण है के कई लोग पूरे नौ दिनों तक नंगे पैर रहते है ताकि सूर्य की उर्जा पृथ्वी द्वारा ली जा सके|


“जय माता दी”

ईमेल : Sandeep.sharma3630@gmail.com


संदीप की अन्य किताबें

संदीप

संदीप

जय माता दी

6 फरवरी 2017

1

पहली नज़र

6 फरवरी 2017
0
2
0

पहली नज़रयह बात सन 2000-2001 की जब में दसवी क्लास का छात्र हुआ करता था, जुलाई का महिना था और गर्मियों की छुट्टियाँ समाप्त होने के बाद स्कूल फिर से खुले थे| स्कूल खुले हुए ज्यादा समय नहीं बीता था और इस बार में भी ज़ोर शोर से पढाई में जुट गया था, ठान लिया था की इस बार कम से क

2

नवरात्री का महत्त्व

6 फरवरी 2017
0
3
1

क्या आप जानते है नवरात्री का क्या महत्व है, आखिर क्यूँ लोग रखते है नवरात्री का व्रत और क्यूँ पूरे नौ दिनों तक लोग नंगे पैर रहते है, यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो गाहे बगाहे हर किसी के मन में आते रहते होंगे|दोस्तों हमारे पूर्वजों को दरअसल हम से कही अच्छी विज्ञान की समझ थी और खगो

3

व्यावसायिक इंडक्शन कुकटॉप .....एनर्जी बचाने का एक नया उपाय

8 फरवरी 2017
0
2
0

दोस्तों हमारे रोज़मर्रा की ज़रुरतो को पूरा करने के लिए आज के इस युग में उर्जा का महत्वपूर्ण स्थान है, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम किसी न किसी रूप में उर्जा का उपयोग करते ही है |इसीलिए उर्जा का उपयोग बहुत ही संभलकर और सोच समझकर करना चाहिए, या वैज्ञानिक भाषा में कहे त

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए