क्या आप जानते है नवरात्री का क्या महत्व है, आखिर क्यूँ लोग रखते है नवरात्री का व्रत और क्यूँ पूरे नौ दिनों तक लोग नंगे पैर रहते है, यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो गाहे बगाहे हर किसी के मन में आते रहते होंगे|
दोस्तों हमारे पूर्वजों को दरअसल हम से कही अच्छी वि ज्ञान की समझ थी और खगोल विज्ञान पर गहरी पकड़ थी| हम सभी जानते हैं की पृथ्वी सूर्य के चारो और वृताकार मार्ग पर नहीं घूमती हे बल्कि अंडाकार मार्ग पर घूमती है, इसलिए हमेशा साल में दो बार ऐसी स्थिति बनती है, जब पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक निकट आती है और जब भी यह होता है| उसे ही नवरात्री के त्यौहार के रूप में मानते है, क्यूंकि सूर्य पृथ्वी के सबसे अधिक निकट आता है इसलिए इस समय पर पृथ्वी को सर्वाधिक उर्जा सूर्य से निकटता की वजह से मिलती है|
इसलिए इन नौ दिनों में हम व्रत रखते है और वह उर्जा जो सामान्यतः भोजन के द्वारा लेते है वही उर्जा भोजन से न लेकर सूर्य के द्वारा ली जाती है, और यही कारण है के कई लोग पूरे नौ दिनों तक नंगे पैर रहते है ताकि सूर्य की उर्जा पृथ्वी द्वारा ली जा सके|
“जय माता दी”
ईमेल :
Sandeep.sharma3630@gmail.com