नींद में डूबे भारतीयों - तुम इतने उदासीन क्यों हो कि दस दस सालों तक एक परिवार बगैर किसी जबावदेही के राजा महराजाओं की तरह सत्ता सुख भोगता रहता हैं और देश को अपने चापलूसों के रहमों करम पर छोड़ रखता हैं। अगर इंसान हो तो अब भी अपने वोट का महत्व जान जाओ।
25 जनवरी 2015