कभी-कभी मजाक या अनजाने में की गई छोटी-छोटी गलतियां भी बड़ा अपराध बन जाती है और उनकी सजा जीवन भर दुख देती है कुशीनगर से मध्य प्रदेश के दुर्ग जा रही ट्रेन में बम होने की अफवाह फैला कर दो सगे भाइयों ने भी ऐसा अपराध किया कि चंद घंटे बाद ही हवालात की हवा खानी पड़ गई आगे अदालत भी सजा देगी ही ऐसी बचकानी हरकत इसलिए हुई क्योंकि छोटा भाई दुर्गं में रह रहे अपने पिता के यहां जाना नहीं चाहता था उसे लगा की बम होने की शिकायत पर ट्रेन खाली करा ली जाएगी और आगे की यात्रा स्थगित कर दी जाएगी हुआ इससे बहुत ज्यादा सुल्तानपुर में ट्रेन पहुंचते ही हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली और जीआरपी आरपीएफ की टीमों ने विंध्याचल स्टेशन पर ट्रेन की तलाशी ली बम नहीं मिलने पर मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर फिर छानबीन की गई साफ हो गया कि झूठी खबर दी गई तो दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया गलत सूचना के इस परिणाम की कल्पना शायद ही उन्होंने की होगी प्रदेश की यह कोई पहली घटना नहीं है जब मामूली गलती की इतनी बड़ी सजा झेलनी पड़ी हो कुछ वर्ष पूर्व अलीगढ़ के एक युवक ने व्हाट्सएप पर आई संप्रदाय विशेष से जुड़ी आपत्तिजनक एक पोस्ट फॉरवर्ड करके अपना जीवन तबाह कर लिया था उसे जेल तो हुई दागी चरित्र के कारण चयन के बावजूद सरकारी नौकरी गंवानी पड़ी थी बेटे ने क्या कर दिया इससे घरवाले कतई अनजान थे बहुदा ऐसा ही होता है आजकल युवाओं के हाथ में मोबाइल फोन है और सामने इंटरनेट का असीम संसार यहां कौन क्या देख रहा है या क्या फॉरवर्ड कर रहा है अक्सर माता पिता को कुछ पता नहीं होता ऑनलाइन पढ़ाई के दौर में फोन से बच्चों को दूर भी नहीं कर सकते लिहाजा तकनीकी दौर में अभिभावकों को खुद तो जागरुक रहना ही होगा बच्चों को भी जानकार बनाकर खतरों के प्रति सतर्क करना होगा तभी छोटी सी लापरवाही के बहाने आने वाली बड़ी मुसीबतों से बचा जा सकता है
0 फ़ॉलोअर्स
1 किताब