shabd-logo

गम को पीने का तरीका आना चाहिए

18 मई 2015

302 बार देखा गया 302
अपना दुखड़ा किसी से न गाना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए ! इस दुनिया के मेलो में जी न लगाना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए !! ये मेले यहाँ के चकाचौंध वाले , इसमें फंसे है देखो ये दुनिया वाले ! तम्बू उखड़ते ही तमाशा ख़त्म है , मेले की भीड़ को बस यही एक गम है !! भीड़ को अपने मन को समझाना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए ! इस मेले में देखो कितने रस है फैले , श्रृंगार भी यहाँ पर और करुण भी यहाँ पर !! लगाव भी यहाँ पर और अलगाव भी यहाँ पर , भावो की यहाँ पर गिनती ही नहीं है ! यही तो कमी है यही तो गमी है , हमें इस कमी और गमी को साथ लेकर जाना चाहिए !! गम को पीने का तरीका आना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए !!
1

मन ही जाने मन की व्यथा

3 मई 2015
0
1
1

ये मन ही जाने , मन की व्यथा ! तुझे क्या पता , तुझे क्या पता !! है झूठे जग में , हर कोई फंसा ! तुझे क्या पता , तुझे क्या पता !! है सब में मै मै , और अपना पराया ! इस दलदल में फंसकर , उबर कोई न पाया !! है सुनाते सभी , अपनी दांस्ता ! तुझे क्या पता ,तुझे क्या पता !! ये जीवन का संघर्ष , भण्डार दु

2

गम को पीने का तरीका आना चाहिए

18 मई 2015
0
1
0

अपना दुखड़ा किसी से न गाना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए ! इस दुनिया के मेलो में जी न लगाना चाहिए , गम को पीने का तरीका आना चाहिए !! ये मेले यहाँ के चकाचौंध वाले , इसमें फंसे है देखो ये दुनिया वाले ! तम्बू उखड़ते ही तमाशा ख़त्म है , मेले की भीड़ को बस यही एक गम है !! भीड़ को अपने मन को समझा

3

चलता गया ज़िन्दगी में

19 जून 2015
0
2
3

चलता गया ज़िन्दगी में ! चलता गया ज़िन्दगी में !! ना किसी की परवाह , ना कोई सहारा ! ना किसी की चाह, ना कोई हमारा !! किसको किसकी फिकर है , इस ज़िंदगी में ! बढ़ता गया ज़िन्दगी में ,बढ़ता गया ज़िन्दगी में !! ये समय है वैरागी , ये समय है चलगामी ! जो समझा वो टिका है , ना समझा चल बसा है !! बढ़ते रहो इस डग

---

किताब पढ़िए