पुस्तक लेखन प्रतियोगिता के सभी नियम और शर्तो के अनुसार पुस्तक लेखन प्रतियोगिता जून 2022 में कई लेखकों ने भाग लिया और अपनी पुस्तक तय सीमा में पूर्ण मार्क करके प्रमोट भी किया। जिसमे टॉप 3 बुक्स में माह के अंत तक प्रतिस्पर्धा चली | यही खूबी है पुस्तक लेखन प्रतियोगिता की |
विजेता के तौर पर हमको टॉप 5 में से ( पाठक संख्या के आधार पर ) 1 पुस्तक चुननी थी।
हमारी एडिटर टीम द्वारा चुनी गयी पुस्तक है :-
बहना तेरे प्यार में | प्रभा मिश्रा 'नूतन' | shabd.in
आपको shabd.in टीम की ओर से पुस्तक लेखन प्रतियोगिता जून 2022 के विजेता के तौर पर बहुत बहुत बधाईयां।
जल्द ही आपकी पुस्तक का प्रिंट प्रकाशन shabd.in के तत्कालीन प्रीमियम पैकेज (किताब की पेपरबैक में उपलब्धता + अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग ) के तहत किया जाएगा।
अग्रिम प्रतियोगिताओं के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।