मासिक बेस्ट सेलर और पुस्तक लेखन प्रतियोगिता के सभी नियम और शर्तों के अनुसार कई लेखकों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ साहित्य की प्रस्तुति दी।
जिसमे से हमको इस बार तीन विजेता चुनने थे पहली बेस्ट सेलर पुस्तक, दूसरी तय समय में सर्वाधिक पाठक संख्या वाली पुस्तक और तीसरी एडिटर्स टीम द्वारा चुनी गयी पुस्तक।
नियमों आधार पर विजेता पुस्तकें इस प्रकार हैं
01:- पुस्तक लेखन प्रतियोगिता में विजेता पुस्तक :-
कॉलेज का इश्क | ENGINEER SHASHI KUMAR | shabd.in
02- मासिक बेस्ट सेलर पुस्तक :-
बीतिया वेला | Rajni kaur | shabd.in
03 - एडिटर टीम द्वारा चुनी गयी पुस्तक :-
शब्दों की डोर | लिपिका भट्टी | shabd.in
आप सभी को shabd.in टीम की ओर से विजेता के तौर पर बहुत बहुत बधाईयां। 🎊
जल्द ही आपकी पुस्तक का प्रिंट प्रकाशन shabd.in के तत्कालीन स्टैण्डर्ड मार्केटिंग पैकेज (20000रू. ) के तहत किया जाएगा।
इसी के साथ पुस्तक प्रतियोगिता का यह प्रारूप समाप्त होता है, जल्द ही नए प्रारूप के साथ पुस्तक प्रतियोगिता प्रारम्भ की जाएगी।