प्यार तो सभी लोग करते हैं, लेकिन सच्चा प्यार मिल पाना बहुत आसान नहीं होता। सच्चे प्यार को दुर्लभ कहा गया है।
आजकल लोगों के रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं। अगर किसी रिश्ते के पीछे स्वार्थ की भावना है या महज शारीरिक आकर्षण तो ऐसा रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता।
आजकल अक्सर पार्टनर्स के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर ब्रेकअप होने की नौबत आ जाती है। वहीं, तलाक की बढ़ती दर से भी यह समझा जा सकता है कि रिलेशनशिप में समस्याएं कितनी बढ़ रही हैं। जो सच्चा प्यार करते हैं, वे किसी भी हाल में पार्टनर का साथ नहीं छोड़ते। अगर पार्टनर में कोई कमी हो तो वे उसे दूर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रिश्ता नहीं तोड़ते। लेकिन जिनका प्यार सतही होता है या किसी न किसी मतलब से जुड़ा होता है, उन्हें पार्टनर से रिश्ता तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगती।
कुछ यही कारण था कि शालू को कभी किसी से प्यार नहीं हुआ😏।
प्यार के नाम पर जिस्म का खेल ये तो शालू के टाइप का प्यार था ही नहीं। ऐसा प्यार शालू को कभी नहीं चाहिए था।
और वैसे भी प्यार करने के लिए थोड़ा समय भी होना चाहिए, और आपके पास अच्छे कपड़े और makeup सेन्स भी होना चाहिए जो कि उन दिनों शालू के पास नही था।
😎clg के दिनों में और ल़डकियों की तरह शालू ने कभी तो मस्ती की ही नहीं
घर की परिस्थिति ऐसी थी कि बस दिमाग में ये बात आती थी कि कैसे घर में अपना सहयोग भी दूं, और पढ़ाई के बाद खाली समय मिलता था तो ट्यूशन पढ़ाकर बीत जाया करता था तो ऐसे में प्यार - व्यार का ध्यान ही कहां से आता ?
वैसे प्यार पर जोर कहा चलता है जब जिसके साथ होना हो हो ही जाता है 😜शालू को भी प्यार हुआ हाँ हाँ ठीक सुना आप सबने प्यार हुआ लेकिन शादी के बाद
शादी के 15 दिन बाद ही lockdown लग गया पतिदेव अपने काम पर चले गये और इधर शालू रह गयी अकेली मायके में।
**शादी के बाद पारिवारिक उलझन के कारण पति से प्यार के दो बोल बोलना भी मुहाल हो गया था,ससुराल और पति के बीच पीस कर रह गयी थी शालू जिसका पूरा गुस्सा उतरता था पतिदेव पर**
**कैसे नए couple मे बाते होती है ये तो शालू को पता ही नहीं था 😎वो अपने पति को भी औरों से compare करती और बिल्कुल साधारण तरीके से बात किया करती ,अगर वो romentic बात करना चाहता तो शालू ही पीछे हट जाती थी**
**और फिर 3-4 दिन तक बात बंद कर देती थी**.
**शालू के हिसाब से romentic बात करना गलत होता था, उसे ये नहीं समझ आता था कि कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही उससे romantic बात कर रहा हैं,जो एक पति पत्नी के बीच की आम बाते होतीं है**
**अब ऐसे में उसका पति बेचारा क्या करें? वो भी उसकी खुशी के लिए अपनी इच्छा को मार देता**
**धीरे-धीरे शालू ने ध्यान दिया कि उसका पति उसकी खुशी के लिए उसके जैसा होने लगा है ,जो बात शालू को अच्छी नहीं लगती थी वो बिल्कुल भी नहीं करता। बस वो शालू को खुश देखना चाहता था।**
**उसने शालू को एक एक बच्चे की तरह यंग couple के रिश्ते के बारे में समझाया।**
**एक bf gf के रिश्ते और पति पत्नी के रिश्ते में क्या अन्तर होता है वो समझाया।**
**पति पत्नी के बीच के पवित्र बंधन के बारे में समझाया।**
**सबसे बड़ी बात कि lockdown के बाद जब शालू को अपने पति के पास जाना था उस समय भी उसने अपने रिश्ते को शालू पर छोड़ दिया और वादा किया कि जब तक उसे पति पत्नी के रिश्ते की समझ नहीं होगी तब तक वो शालू के करीब तक नहीं जाएगा।और ये उसने सिर्फ बोला ही नहीं बल्कि करके भी दिखाया**
**इतने अच्छे इंसान से किसे प्यार ना हो?**
**शालू को अब अपने पति की ज़रूरत महसूस होने लगी
अपने पति की अच्छाई देख कर शालू के मन मे भी प्यार के फूल खिल उठे.
उसे समझ आ गया कि ये वो जिस्म वाला प्यार नहीं जिसकी कहानी वो सुनती थी और उसे डर लगता था।
अब शालू को प्यार का मतलब समझ आया और वो समझ गयी कि 👉🏻ये है उसके तरह का प्यार😊.