🌹🌹🌹ममता का संघर्ष 🌹🌹🌹
माँ आज मैने आपका सपना पूरा कर दिया माँ देख मैं पायलट बन गया ममता ने अभि की आवाज सुन उसकी तरफ देखा आज उसका स्वपन मूर्त रूप में उसके बेटे अभी के रूप में सामने खड़ा था
ममता की आँखों में पुरानी यादे तेरने लगीं जब उसकी मुलाकत सुमीत से हुई थी किस तरह दोनो एक दूसरे के प्रेम में पड़े उन्हे खबर ही न लगी और अपने प्रेम को उन्होने मूर्त रूप शादी में बदल कर किया
सुमीत एक निजी कम्पनी में manager के पद पर कार्य करता था फिर उनके जीवन में अभि आशा की किरण बनकर आया और दोनो खुशी - खुशी अपना जीवन बिता रहे थे सुमीत हमेशा ममता से कहता कि मैँ अपने बेटे को देश की सेवा में भेजूँगा उसे पायलट बनऊँगा और ममता इस बात से चिड़ जाती और सुमीत से कहती मैं अपने बेटे को अपनी आँखो से ओझल कभी नहीं करूँगी
लेकिन जब भाग्य में संघर्ष लिखा हो तो खुशियों का खाजाना आप के पास से कब चला जाता है। इस बात की आपको खबर हीं नहीं लगती और एक दिन अचानक सुमीत को साँस लेने में तकलीफ हूई और अस्पताल पहूँचने से पहले सुमित इस दुनिया को अलविदा कह गया ममता मानो टूट गयी
रिश्ते के नाम पर पडोसी थे ज़िन्होने उसे और अभि को संभाला पर कितने दिन अब ममता की ज़िन्दगी से जंग शूरु हुए ममता 12
तक पढ़ी थी तथा संगीत भी सीखा था इसलिये घर से ही सबेरे 2 घंटे छोटे बच्चों को संगीत सिखाती और शाम को दो बार में बच्चों के tution पढाती कुल मिलाकर बड़ी मुश्किल से अभि की पढ़ाई के खर्चे के बाद घर का खर्चा जैसे तैसे निकलता उसके बाद जो समय खाली बचता लोंगों के कपडे सिलने से भी थोडे पैसे अलग से अपना पेट काट - काट कर ज़मा करती जाती उसे सुमीत का स्वपन जो पूरा करना था
अभि ने भी अपनी माँ के आशानुरूप 12 में distinction में अंक प्राप्त किये और NDA जॉइन कर लिया अभि बचपन से कुशाग्र बुद्धी का बालक था शायद इसिलिये सुमीत उसे fighter
pilot बन देश की सेवा में भेजना चाहता था
ममता के लिये सुमीत के बिना अकेले इस सपने को पूर्ण करना एक चुनौती था परंतु एक नारी के समर्पण और संघर्ष के आगे सारे
विपरीत परिस्थितियों को हार माननी पड़ती है इसका जीवंत उदाहरण ममता थी दरसल संगीत सिखाते हुए गले का कैंसर हो चुका था और यह बात उसने अपने बेटे से छूपाई थी
आज अभि के रूप में अपने स्वपन को मूर्त रूप में देख उसने अपने बेटे अभि की गोद में आखरी सांस ली और चल दी एक अनंत यात्रा पर
धन्यवाद
✍️© Manju Rai Sharma'Queen'