तूने अभी देखा नहीं
देखा है तो जाना नहीं
जाना है तो माना नहीं
मुझे पहचाना नहीं
दुनिया दीवानी मेरे पीछे पीछे भागे
किसमे है दम जो टिके मेरे आगे
मेरे आगे आना नहीं
देखो टकराना नहीं
किसी से भी हारे नहीं हम
जो सोचे जो चाहे वो करके दिखा दे
हम वो है जो २ और २ पांच बना दे