शब्द नगरी की स्थापक टीम को हार्दिक बधाई एवं आपके इस महान कार्य के लिए आपका अभिनंदन करता हूं । आपका यह कार्य हिंदी भाषा को संजीवनी का कार्य है। इसके लिए आपका नामकरण थोडा़ विस्तारित हो , शब्द नगरी की बजाय शब्द संसार थोडा़ और शोभायमान होता। नैट पर हिंदी मेंअपनी अभिव्यक्ति रचना आदि व्यक्त करने का एक अनुपम माध्यम प्राप्त हुआ है खासकर उन लोगों कोभी लाभ हुआ हैजो अंग्रेजी में अपनी अभिव्यक्ति या अपनी बात नहींकह सकतेउनके लिए एक बहुत बढि़या माध्यम प्राप्त हुआ है