shabd-logo

उम्‍मीदों का शहर

8 अप्रैल 2017

52 बार देखा गया 52

करीब 20 साल पहले इलाहाबाद से जब दिल्‍ली आया था तो एक ही ख्‍वाब था कि पत्रकारिता में एक मुकाम बनाऊंगा। तारीख बदलती रही, दिन गुजरते रहे और उसी के साथ बहुत कुछ बदलता रहा। आज अप्रैल 2017 के दूसरे सप्ताह की शुरुआत है। हमारे एक मित्र सुनील वर्मा का आज घर आना हुआ। जनाब चाय उन्होंने छोड़ दी है नीबू-पानी के बीच गपशप शुरू हुई तो दिल्ली के बारे में क्या ख्याल है आकर बात रुकी। हमने कहा, उम्मीदों का शहर है किसी को निराश नहीं करता

अब आप पूछेंगे कि हमने जो ख्वाब देखा था उसका क्या हुआ तो फ‍िर कभी ...

जितेन्‍द्र बच्‍चन की अन्य किताबें

किताब पढ़िए