तेरी सूरत से ज्यादा तेरी अहसास
हैं दिल मे बसी...
तेरी हर अहसास मेरी
साँसों मे हैं थमी...
तू तो छोड़ चली अपने
पिया के पास।
लेकिन रह गए दर्द
मेरे जले जिया के आस।
फोन के रिंगटोन मे तेरे
अहसास हैं बजते...
कोयल भी तेरे अहसासो के
साज़ हैं रचते।
हर जगह तेरे अहसासो ने
डाला हैं डेरा।
सोचो कितना मुश्किल होता
होगा सवेरा।