मानवी की माँ अपर्णा दिन रात मानवी को चिक चिक करती 35 की हो गई हो शादी कर लो। लेकिन मानवी थी की मानने को तैयार ही नहीं थी। क्युकिं मानवी के माता पिता का तलाक हो गया था। इसलिए मानवी को शादी के नाम से नफ़रत थी।
मानवी का जवाब रहता- माँ शादी करके क्या होगा। आपका शादी से आपको क्या मिला।
अपर्णा - देखो अपना वंश यही तक रहेगा। शादी तो करनी पड़ेगी।
मानवी का एक अतित था। उसके ऑफिस का बोस आलोक जो हमेशा मानवी को देखते रहता। इस बात से मानवी अंजान थी। एक दिन मानवी को बोस का मैसजे आया- तुम मुझे पास वाले गार्डन मे मिलो कुछ जरूरी बात करनी हैं।
जब मानवी गार्डन मे गई तो गार्डन मे चार चांद लगे थे। हर तरफ फूलों से सजा हुआ था लव लव लिखा हुआ था। एक गुलदस्तें लेकर आलोक मानवी के सामने आकर सीधा बोला- मानवी मुझसे शादी करोगी।
ये सुन मानवी के होश उड़ गए और बोली- सर आप मुझसे शादी क्यों करना चाहते।
आलोक- मानवी तुम एक सच्चि और ईमानदार हो मेहनती हो। तुम्हारे जैसे लोग कहाँ मिलते हैं।
मानवी- सर मै आपसे शादी नहीं कर सकती। आपसे क्या
मै शादी ही नहीं करूँगी।
आलोक- क्यू।
मानवी- वो मेरा अपना कारण हैं।
आलोक- एक बात याद रखना मानवी। मैं भी तुम्हारा इंतजार करुंगा।
ये अतित था मानवी का।
एक दिन मानवी की माँ जिद पर आ गई। खूब रोने लगी। देखो मुझे बच्चा चाहिए बस।
मानवी- माँ तुझे बच्चे से मतलब हैं ना चल डॉक्टर के पास।
अपर्णा- अभी ही डॉक्टर के पास।
मानवी- अरे चल तो।
दोनों डॉक्टर के पास गए। मानवी ने कहा- डॉक्टर शादी नहीं करना चाहती।मेरी माँ बच्चे के पीछे पड़ गई हैं मुझे एक बच्चे के लिए प्रोसेस क्या करना होगा।
डॉक्टर- बस आप उस बच्चे के लिए एक पिता का इंतजाम कर दीजिए। बाकी मैं देख लुंगी।
मानवी- डॉक्टर उसका आप ही कर लो। पैसे की चिंता मत करना।
डॉक्टर- ठीक हैं।
ठीक नौ महीने बाद डॉक्टर ने मानवी को फोन किया कि आपको लड़का हुआ हैं आकर मिल लो।
जब मानवी और अपर्णा हॉस्पिटल आये तो बच्चे को देख अपर्णा की आँखे भर आई। पहली रोने के किलकरियां से सीने से लगा लिया।
मानवी ने कहा- मेरे बेटे का पिता कौन हैं जरा बता देगी।
डॉक्टर ने कहा- वो बाहर खड़े हैं व्हाइट शर्ट मे।
मानवी जब बाहर गई वहाँ देखा एक व्हाइट शर्ट वाले खड़े हैं। मानवी ने कहा- हेल्लो।
जब पीछे मुड़ा तो वो आलोक था। मानवी दंग रह बोली सर आप।
आलोक- चलो तुम्हारे बच्चे का पिता बन गया ना।
मानवी- आप ये सब कैसे।
आलोक- मानवी तब से तुम्हारे हर बात की खबर रखता हूँ। आज भी प्यार करता हूँ। मेरे रहते तुम्हारे बच्चे का पिता कोई कैसे हो सकता हैं। आज भी तुमसे शादी करूँगा।
अपर्णा सारी बाते सुन ली बोली- बेटा तू शादी की तैयारी कर मानवी तुमसे जरूर शादी करेगी।
मानवी- माँ लेकिन।
देख- मानवी तुम्हारे पिता ने मुझे छोड़ दिया। लेकिन ये कब से तेरे इंतजार मे हैं।
मानवी भी शादी के लिए तैयार हो गई। दोनों की शादी हो गई। दोनों अपने बच्चे के साथ हसी खुशी से रहने लगे।
----------++++---+++++++---------+++++-----------