shabd-logo

शिक्षक दिवस का डबल उपहार

7 सितम्बर 2021

21 बार देखा गया 21

हास्यव्यंग्य

°°°°°°°°°°°

शिक्षक दिवस का डबल उपहार

~~~~~~~~~~~~~~~~


इंग्लिश मीडियम के एक छात्र

टिंगू से मैंने पूछा

आज तो शिक्षक दिवस है बेटा

कुछ स्पेशल सोचा या नहीं..?

उसने कहा

नो सर

आज मैं बहुत व्यस्त हूं

"शिक्षक दिवस" क्या होता है

मुझे नहीं मालुम

इसे बाद में मना लूंगा

अभी तो "टीचर्स डे" की तैयारी है

और हां

आप भी तो टीचर हैं सर

सो "हैप्पी टीचर्स डे" सर

मैं अभी आपके लिए मिठाई

और गिफ्ट लाता हूं

मैं इस इग्लिश मीडियम

बच्चे से बहुत खुश हुआ

क्योंकि~

एक उपहार "टीचर्स डे" का मिला

प्लस एक और उपहार

अभी मिलना था..

"शिक्षक दिवस" वाला उपहार..!

~विजय कांत वर्मा

Vijaykant Verma की अन्य किताबें

Poonam kaparwan

Poonam kaparwan

😂😂😂😂 शिक्षक दिवस और टीचर डे में अंतर ही मालूम

7 सितम्बर 2021

Vijaykant Verma

Vijaykant Verma

7 सितम्बर 2021

इंग्लिश मीडियम मैं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्हे टीचर्स डे की हिंदी नहीं मालूम। अगर उन बच्चों से चौरासी बोलिये, तो नहीं समझेंगे..! वो पूछेंगे, कि चौरासी को अंग्रेजी में को क्या कहते हैं..!!

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए