हैदराबाद।रियो ओलंपिक से बैंडमिंटन खेल में सिल्वर मेडल जीत कर लौटी पीवी सिंधु और उनके कोच पुल्लेला गोपीचंद का हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने सिंधु के स्वागत में जमकर नारे लगाए। एयरपोर्ट पर सिंधु का विजय जुलूस निकाला गया।
READ ALSO: सिर्फ पैसे नहीं, सिंधु पर हुई ट्वीट्स की भी बारिश
सिंधु के विजय जुलूस के लिए मुंबई से खास तौर से ओपन डबल डेकर बस भेजी गई थी। जुलूस के साथ सिंधु उसी बस से गची बाउली स्टेडियम पहुंची। रास्ते में फैंस ने उनका अभिनंदन किया।
READ ALSO: पीवी सिंधु को सचिन देंगे BMW, राज्य सरकारें इनाम देने के लिये कतार में
स्टेडियम से सिंधु गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी की तरफ रवाना हुई। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को सिंधु और उनके गुरु पुल्लेला गोपीचंद ने संबोधित किया।
तस्वीरों में पढ़िए पूरी कहानी ।
एयरपोर्ट पर 'सिंधु, सिंधु'
1/14
हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
रियो ओलंपिक से सिल्वर मेडल जीत कर लौटी पीवी सिंधु और उनके कोच पुल्लेला गोपीचंद का हैदराबाद एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ।
सिंधु के स्वागत में लगे नारे
2/14
सिंधु का विजय जुलूस
लोगों ने सिंधु के स्वागत में जमकर नारे लगाए। एयरपोर्ट पर सिंधु का विजय जुलूस निकाला गया।
सिंधु के लिए डबल डेकर बस
3/14
डबल डेकर बस से निकला सिंधु का जुलूस
सिंधु के विजय जुलूस के लिए मुंबई से खास तौर से ओपन डबल डेकर बस भेजी गई थी।
एयरपोर्ट से स्टेडियम तक
4/14
जुलूस के साथ पहुंची स्टेडियम
इसके बाद सिंधु उसी बस से गची बाउली स्टेडियम पहुंची।
सड़क पर सिंधु के फैंस
5/14
स्टेडियम के रास्ते में सिंधु के स्वागत में खड़े प्रशंसक
रास्ते में सिंधु के फैंस ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
स्टेडियम से गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी पहुंची सिंधु
6/14
स्टेडियम में सिंधु का सम्मान
स्टेडियम में सिंधु को सम्मानित किया गया। उसके बाद सिंधु गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी की तरफ रवाना हुई। वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को सिंधु और पुल्लेला गोपीचंद ने संबोधित किया।
अपनी शिष्या के बारे में बोले गोपीचंद
7/14
'सिंधु ने किया डटकर मुकाबला'
कोच गोपीचंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'सिंधु ने जिस तरह से खेल के मैदान में डट कर मुकाबला किया, उससे मुझे काफी खुशी है। जब आप अपना बेस्ट देते हुए खेल में सारा दम खम लगा देते हैं तो गर्व होता ही है।'
सिंधु में ऐसी क्या बात है
8/14
'जहां परफॉर्म करना था, सिंधु ने किया'
गोपीचंद से जब यह पूछा गया कि सिंधु में ऐसी क्या बात है जिस पर उनको गर्व है। इस सवाल का जवाब देते हुए गोपीचंद ने कहा, 'ओलंपिक जैसे बड़े स्टेज पर, जहां खेल दिखाने की जरूरत थी, सिंधु ने वहां परफॉर्म किया।'
सिंधु ने की साइना नेहवाल की प्रशंसा
9/14
'साइना का खेल बहुत अच्छा है'
पीवी सिंधु ने साइना नेहवाल के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत सारे टूर्नामेंट जीते हैं और उनका खेल बहुत अच्छा है। रियो ओलंपिक में सिंधु ने बेहतर प्रदर्शन किया। लंदन ओलंपिक में साइना ने ब्रोंज मेडल जीता था जबकि रियो में सिंधु ने सिल्वर जीता।
अपनी जीत पर क्या बोलीं सिंधु
सिंधु ने अपनी जीत पर कहा कि मेरा सपना सच हुआ, मैं सच में बहुत बहुत खुश हूं।
तेलंगाना सरकार के सपोर्ट से खुश हूं
11/14
सिंधु के पिता
सिंधु के पिता ने कहा, 'तेलंगाना सरकार ने मेरी बेटी के लिए जो कुछ किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। सपोर्ट करने के लिए सबको धन्यवाद देता हूं'
'मेरे लिए यह यादगार क्षण'
12/14
सिंधु की मां
सिंधु की मां पी विजया ने कहा, 'मैं इतनी खुश हूं कि बता नहीं सकती। यह मेरे लिए यादगार क्षण हैं। मैं सबका आभार व्यक्त करती हूं।'
'मुझे गर्व है अपनी बहन पर'
13/14
सिंधु की बहन
सिंधु की बहन विजया बोलीं, 'मुझे गर्व है कि सिंधु मेरी बहन है और मैं उसकी उपलब्धियों से बहुत खुश हूं।'