shabd-logo

उज्जैन के काल भैरव मंदिर की स्थापना का रहस्य

17 जनवरी 2016

699 बार देखा गया 699
featured image

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से करीब 8 कि.मी. दूर कालभैरव का प्रसिद्ध मंदिर अवस्थित है । यहां भगवान कालभैरव को प्रसाद के तौर पर केवल शराब ही चढ़ाई जाती है । शराब से भरे प्याले कालभैरव की मूर्ति के मुंह से लगाने पर वह देखते ही देखते खाली हो जाते हैं । इसी कारण मंदिर के बाहर भगवान कालभैरव को चढ़ाने के लिए देसी शराब की कई दुकानें सजी रहती हैं। उज्जैन के काल भैरव मंदिर की स्थापना का रहस्य पुराणों में मिलता है जिनके अनुसार, एक बार भगवान ब्रह्मा ने भगवान शिव का अपमान कर दिया था | इस बात से भगवान शिव बहुत क्रोधित हो गए और उनके नेत्रों से कालभैरव जी प्रकट हुए। क्रोधित कालभैरव ने भगवान ब्रह्मा का पांचवां सिर काट दिया था, जिसकी वजह से उन्हें ब्रह्म-हत्या का पाप लगा। इस पाप को दूर करने के लिए वह अनेक स्थानों पर गए, लेकिन उन्हें मुक्ति नहीं मिली। तब भैरव ने भगवान शिव की आराधना की। शिव ने भैरव को बताया कि उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर ओखर श्मशान के पास तपस्या करने से उन्हें इस पाप से मुक्ति मिलेगी। तभी से यहां काल भैरव की पूजा होने का विधान प्रचलित है। कालांतर में यहां भगवान कल भैरव का एक बड़ा मंदिर बन गया। कहा जाता है कि इस अति प्राचीन सिद्ध मंदिर का निर्माण परमार वंश के राजाओं ने करवाया था।



1

मक्खी और मच्छरों को दूर भागने का बहुत बढ़िया उपाय..

17 सितम्बर 2015
0
5
1

मक्खी और मच्छरों को दूर भागने का बहुत बढ़िया उपाय........ !* कभी -कभी आप इस प्रकार की खुली जगह पे सोने को मजबूर होते है जब घर में लाईट नहीं आती है तो छत पे सोना होता है और गुड नाईट या आल आउट न लगा पाना आपकी मज़बूरी है और ये स्वस्थ्य के लिए हानिकारक भी हैं। ऐसे में ये मच्छर महाशय आपको सोने नहीं देते ह

2

उज्जैन के काल भैरव मंदिर की स्थापना का रहस्य

17 जनवरी 2016
0
4
0

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से करीब 8 कि.मी. दूर कालभैरव का प्रसिद्ध मंदिर अवस्थित है । यहां भगवान कालभैरव कोप्रसाद के तौर पर केवल शराब ही चढ़ाई जाती है । शराब से भरे प्याले कालभैरव कीमूर्ति के मुंह से लगाने पर वह देखते ही देखते खाली हो जाते हैं । इसी कारण मंदिरके बाहर भगवान कालभैरव को चढ़ाने के लिए द

---

किताब पढ़िए