'या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:
शायद कोई ही माता का ऐसा भक्त हो तो इस स्तुति को नही जानता हो , देवी दुर्गा के कई रहस्य है जिसके विषय में जानेंगे की देवी है कौन ? कौन है दुर्गा देवी
सनातन धर्म मे स्त्रियाँ के रूप में देखा जाता है और नवरात्र में कन्या पूजन की प्रथा भी है ।
देवी माता का देवियो में सर्वोच्च स्थान है उनको हम कोई नाम जानते है अम्बे ,जगदम्बा शेरावाली , पहाड़ा वाली सम्पूर्ण भारत भूमि में सैकड़ो मंदिर है जोतिर्लिंग है शक्तिपीठ है । माता लक्ष्मी माता सरस्वती माता पार्वती त्रिदेव की पत्नीया है यह उनसे भिन्न है देवी पुराण में देवीं के विषय पर जानकारी मिलती है पर वह है क्या पर इसका रहस्य को उजागर करना असम्भव है । भिन्न भिन्न पुरणो में भिन्न भिन्न तरह से माँ का वर्णन मिलता है आइये कुछ और जानते है ।
आगे के लेखों में ।