shabd-logo

क्या मिला तुझको...?

10 अक्टूबर 2021

20 बार देखा गया 20
तू जरा देख जख्म दिल के मेरे, 
इतना दर्द देकर क्या मिला तुझको... 

जा कर ले बेवफाई इज़ाजत है तुझे, 
वादा है सोने ना देगीं मेरी वफाएं तुझको... 

ना कर लौटने का इरादा अब कोई, 
मर गया जो दिल से चाहता था तुझको... 

क्या होगा अब आंखों से आंसू बहाकर, 
जब फर्क ही नहीं पड़ता इनसे तुझको... 

फर्क ना था तेरी और गैरों की मोहब्बत में कोई, 
मैंने यूं ही समझ लिया दुनिया से अलग तुझको...

Rukhsar ali की अन्य किताबें

किताब पढ़िए