shabd-logo

प्यार एक धोका। हमे कभी भी कीसी पे भी इतना विश्वास नहीं करना चाहिए की हम अपनो को भुल जाऐ ओर एक तगड़ी मुसिबत मे फस जाए

27 अगस्त 2022

21 बार देखा गया 21
एक लडकी थी जो  उसका श्री था उसने कभी भी अपने मां और पिता के अलावा कीसी से प्यार नही कीया। उसे ये तक मालूम नही था की प्यार होता क्या है।
लेकीन उसकी जिंदगी में एक ऐसा सकक्ष आता है जो उसकी पूरी जिंदगी को ही बदल देता। उस सकक्ष का नाम संजय था ।
श्री अपने माता पिता से ज्यादा उसे अपना मानने लगी वो उससे बेहनतहा मोहब्ब्त कहरने लगी थी ।  श्री अपने प्यार के लिए सब कुछ नैछावर  करने को तैयार थी ।।
श्री अपने प्यार के लिए अपने माता पिता ओर अपना सब कुछ छोड कर अपने घर से दुर चली गई 
फिर दोनो कुछ दीन अच्छे से रहे उन्होंने अपने प्यार से अच्छे पल बिताए फिर धीरे धीरे से संजय का बरताव अजीब सा होने लगा ओर 
संजय श्री को मारने पिटने लगा ओर संजय ने श्री को की उससे वो कोई प्यार नहीं करता है उसने सिर्फ उससे प्यार का नाटक किया था उसे उसके घर से दुर लाने के लिए । श्री ने पूछा कि तुमने मेरे साथ ऐसा क्यूं कीया ।
संजय ने उसे बताया कि वो उसे बेच कर पैसे कमा सके इसलिए उसने उससे प्यार का नाटक किया संजय ने श्री की जिंदगी को एक नरक से बतर बना दिया था 
श्री ने उसके पास से कहीं बार भागने की कोसिस की लेकीन वो हमेशा पकड़ी जाती फिर भी उसने हार नही मानी ओर वो संजय के 
चंगुल से भाग निकली और उसने पुलिस की हेल्प ली।
श्री‌ ने अपने साथ साथ ओर भी मासुम लड़कीयों को बचाया ।
फिर उन सबको अपने अपने घर सही सलामत बेज दिया गया ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ओर
श्री ने आकरी दम तक हार नही मानी इतनी मुश्किल घड़ी में भी। 

Nisha की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
प्यार एक धोका
0.0
हमे कभी भी अपने माता पिता से ज्यादा कीसी पे भी इतना विश्वास नहीं करना चाहिए

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए