रिओ ओलंपिक पदक एवं खजाने की लूट: अंधेर नगरी चौपट राजा
... देश के नाम अधिक पदक नहीं आये इसका देशवासियों केलिए भावनात्मक महत्व है, किंतु इससे देश की व्यवस्था और खुशहाली पर कोई फ़र्क नहीं पड़ताहै। मुझे जिस बात पर घोर आपत्ति है वह है पदक-प्राप्त दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के लिएसरकारों द्वारा राजकोष यानी खजाना लुटाना । अधोलिखित बातों पर जरा विचारकरें।