यह पुस्तक आप को यदि आप ने कोर्स किया हैं तो अलग तरह से मदद करेगी और अगर आप ने नहीं किया हैं तो अलग तरह से मदद करेगी ! मै मास्टर हेमलता सभी महंगे कोर्सेज को बिना सिंबल बुक्स में दे रही हु ताकि जिन लोगो ने नहीं किया है , वो अधिक पैसा लगाने से पहले तय कर सके की उन्हे यह करना चाहिए या नहीं ,क्यूंकि सब लोग इतना पैसा नहीं लगा सकते ! इन सब की फीस हजारो में होती हैं ! कई लोग कुछ चीजों को सैक्रिफाइस कर के यह सब करते हैं फिर अच्छे से न कर पाएं तो बहुत दुःख होता हैं ! तो यदि आप ने यह कोर्स नहीं किया हैं तो आप को निर्णय लेने में मदद करेगी की आप करें या नहीं ! यदि आप ने यह किया हैं कहीं से तो हर मास्टर के कोर्स में उसकी खुद की समझ होती हैं और आप को कुछ न कुछ अलग मिलता हैं , और इतने महंगे कोर्स आप सब से नहीं कर सकते इसलिए यह आप को और अच्छे से समझने में मदद मिलेगी . मैं हर कोर्स जो आप ने कहीं से भी किया हो गाइडेड मैडिटेशन बना के भी देती हूं ताकि आप को करने में आसानी हो . फ्री होता हैं यह ! सिम्बल्स इसलिए नहीं देती क्युकी अगर आप ने किया हैं तो सिम्बल्स आप के पास होंगे और इनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता और अगर आप ने यह नहीं किया हैं तो आप को यह सिंबल एक्टिव करने के लिए दीक्षा की आवश्यकता हैं तो अभी यह सिंबल आप की कोई मदद नहीं कर पाएंगे बिना दीक्षा ! मेरा परिचय पहले किताब का परिचय आवश्यक हैं क्यूंकि हम तो बाद में हैं ऊर्जा से ! मैं मास्टर हेमलता spritual healer and trainer . जब मैने यह अनुभव किया की स्प्रिचैलिटी में शांति हैं ,( समस्या का समाधान हैं या नहीं यह तो आप की वाइब्रेशन पर निर्भर करता हैं) तब मेने निर्णय लिया की में यह आगे सिखाऊंगी ! समस्या का समाधान अगर नहीं हैं तो क्यों स्प्रिचैल प्रैक्टिसेज में आये ,आप के मन में यह सवाल आ सकता हैं तो इसका जवाब में निचे दे रही हुईं ! समस्या क्या हैं जिसे हम सहन नहीं कर पातें क्यूंकि आप देखें एक जैसी समस्या के लोग कोई खुश हैं कोई इतना परेशान की जिंदगी उसके बिना नर्क हैं इसका मतलब समस्या पैसो की कमी ,शादी न हो पाना ,घर न खरीद पाना इत्यादि नहीं हैं यह कुछ और हैं ! यह कुछ और आप को स्प्रिचैलिटी में मिलता हैं ! इसका मतलब यह बिलकुल नहीं हैं की आप की समस्या का हल नहीं हैं बिलकुल हैं शारीरिक, मानसिक सभी का है !
56 फ़ॉलोअर्स
22 किताबें