08 ट्रैफिक नियम
आठ एकम आठ, ट्रैफ़िक नियमों का यह पाठ।
आठ दूनी सोलह, चलो साइड से अपनी राह ।।
आठ तिया चौबीस, मत करो गति पर रीस।
आठ चौक बत्तीस, काग़जों की होगी तफ़्तीस ।।
आठ पंजे चालीस, सीट बेल्ट को कहती पुलिस।
आठ छंग अड़तालीस, हेलमेट लगाओ बचेगा शीश ।।
आठ सत्ते छप्पन, ट्रैफ़िक लाइट्स का पालन ।
आठ अट्ठे चौसठ, ड्राइविंग में न हो बालहठ।।
आठ नामे बहत्तर, ओवरटेक से बचकर।
आठ दहाई अस्सी, पकड़ें नियमों की रस्सी ।।